कुल पेज दृश्य

25 अगस्त 2023

गुजरात में कपास का उत्पादन बढ़ने का अनुमान, मूंगफली में कमी आने की आशंका

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में गुजरात में जहां कपास के उत्पादन में बढ़ोतरी होने का अनुमान है, वहीं मूंगफली एवं कैस्टर सीड के उत्पादन में कमी आने की आशंका है। इसके साथ ही दलहनी फसलों में अरहर एवं उड़द का उत्पादन भी पिछले साल की तुलना में कम होने का अनुमान है।


राज्य के कृषि निदेशालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ सीजन में कपास का उत्पादन बढ़कर 100.94 लाख गांठ, एक गांठ-170 किलो उत्पादन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल राज्य में 100 लाख गांठ का उत्पादन हुआ था।

राज्य में खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल मूंगफली का उत्पादन घटकर 39.92 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल राज्य में 44.07 टन मूंगफली का उत्पादन हुआ था। हालांकि इस बार सोयाबीन का उत्पादन बढ़कर राज्य में 4.43 लाख टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के 3.72 लाख टन से ज्यादा है।

खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर का उत्पादन चालू खरीफ में घटकर 2.70 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 2.83 लाख टन का हुआ था। इसी तरह से मूंग का उत्पादन चालू खरीफ में घटकर 37,870 टन और उड़द का 53,080 टन ही होने का अनुमान है। पिछले साल इनका उत्पादन क्रमश: 46,460 टन एवं 59,130 टन का हुआ था। मोठ का उत्पादन बढ़कर चालू खरीफ में 8,550 टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन केवल 7,260 टन का ही हुआ था।

कैस्टर सीड का उत्पादन चालू खरीफ सीजन में राज्य में घटकर 13.64 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 16.03 लाख टन का हुआ था। ग्वार सीड का उत्पादन राज्य में चालू खरीफ में घटकर 66,910 टन और तिल का 27,480 टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल इनका उत्पादन क्रमश: 74,130 टन और 36,590 टन का हुआ था।

मोटे अनाजों में बाजरा का उत्पादन बढ़कर चालू खरीफ सीजन में 3.41 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में इसका उत्पादन 3.26 लाख टन का हुआ था। ज्वार का उत्पादन 27,660 टन होने का अनुमान है, जोकि पिछले साल के 25,130 टन से ज्यादा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: