इस बार गर्मी वाला साठी बाजरा हाथरस, मथुरा, जलेसर रोड, छर्रा, कासगंज आदि उत्पादक क्षेत्रों में बहुत अधिक आया था, जिससे पिछले दो महीने से लगातार मंडियों में प्रेशर बना हुआ है तथा यही बाजरा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान पहुंच में पड़ते में जा रहा है, जिसके चलते बाजरे के भाव टिके हुए हैं। हालांकि पिछले कुछ दिनों में 40-50 रुपए प्रति क्विंटल की मजबूती रैक पॉइंट पर आई है, लेकिन धीरे-धीरे मुख्य फसल आने का भी समय थोड़ा बचा है, जिससे अब लंबी तेजी नहीं लग रही है । अब तेजी, नई फसल पर ही, उसकी उत्पादकता की स्थिति को देखकर आएगी।
23 अगस्त 2023
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें