नई दिल्ली। जुलाई में देश में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 46 फीसदी बढ़कर 1,771,833 टन हो गया है, जबकि पिछले साल जुलाई-22 में इनका आयात 1,214,353 टन का ही हुआ था। जुलाई के दौरान खाद्वय तेलों का आयात 1,755,834 टन का एवं अखाद्य तेलों का आयात 15,999 टन का हुआ है।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष 2022-23 (नवंबर-22 से अक्टूबर-23) की पहले 9 महीनों नवंबर-22 एवं जुलाई-23 में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात इसके पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 23 फीसदी बढ़कर 12,254,953 टन का हुआ है। जबकि पिछले साल नवंबर से जुलाई के दौरान इनका आयात 9,974,993 टन का हुआ था।
चालू तेल वर्ष की पहली तीन तिमाही में खाद्य तेलों का आयात बढ़कर 121.2 लाख टन को देखते हुए, अक्टूबर 23 में समाप्त होने वाले चालू तेल वर्ष के दौरान इसका कुल आयात बढ़कर 15.0 से 15.5 मिलियन टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। इससे पहले देश में खाद्वय तेलों का रिकॉर्ड आयात 2016-17 में 15.1 मिलियन टन का हुआ था।
एसईए के अनुसार घरेलू बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतों में आई गिरावट से क्रूड पाम तेल का आयात जुलाई में बढ़कर 8.41 लाख टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले महीने इसका आयात 4.66 लाख टन का हुआ था। इसी तरह से जुलाई में आरबीडी पामोलीन तेल का आयात पिछले महीने के 2.17 लाख टन से बढ़कर 2.37 लाख टन का हो गया।
जुलाई 2023 के दौरान पाम उत्पादों का कुल आयात बढ़कर 10.86 लाख टन का हुआ है, जबकि जून 2023 में 6.83 लाख टन का हुआ था। हालांकि जुलाई में सोयाबीन तेल का आयात पिछले महीने के 4.37 लाख टन से घटकर 3.42 लाख टन कर रह गया। सूरजमुखी तेल का आयात बढ़कर जुलाई में 3.27 लाख टन हो गया, जबकि इसके पिछले महीने में 1.91 लाख टन का आयात हुआ था। देश में करीब 45 दिनों की जरूरतों के लिए खाद्वय तेलों का भारी स्टॉक है जिस कारण त्योहारी सीजन में आपूर्ति बराबर बनी रहने की उम्मीद है।
जून के मुकाबले जुलाई में आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। जुलाई में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव बढ़कर 917 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि जून में इसका भाव 849 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का भाव जुलाई में बढ़कर 945 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि जून में इसका भाव 875 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान क्रूड सोयाबीन तेल का भाव जून के 1,036 डॉलर से बढ़कर जुलाई में भारतीय बंदरगाह पर 1086 डॉलर प्रति टन हो गया। क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव जून के 914 डॉलर प्रति टन से बढ़कर जुलाई में 1,000 डॉलर प्रति टन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें