कुल पेज दृश्य

30 अगस्त 2023

केंद्र सरकार ने सिंगापुर को चावल के निर्यात की अनुमति दी

नई दिल्ली। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मंगलवार को नई दिल्ली में कहा कि भारत ने सिंगापुर की खाद्य सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए चावल के निर्यात की अनुमति देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि भारत से सिंगापुर को चावल के निर्यात की अनुमति देने की अधिसूचना जल्द ही जारी की जायेगी।


सिंगापुर ने नई दिल्ली से अनुरोध किया था कि वह अनाज के निर्यात पर प्रतिबंध में ढील देते हुए उसे भारत से कम से कम 110,000 टन चावल आयात करने की अनुमति दे।

20 जुलाई को सरकार ने भारत से गैर-बासमती सफेद चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया।

कोई टिप्पणी नहीं: