कुल पेज दृश्य

19 अगस्त 2023

केंद्र सरकार ने गैर बासमती चावल के निर्यात को प्रतिबंधित की कैटेगरी में डाला

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने गैर बासमती चावल के निर्यात को प्रतिबंधित की कैटेगरी में डाल दिया है। ऐसे में अब गैर बासमती चावल का निर्यात हो सकेगा।


केंद्र सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार गैर बासमती चावल की निर्यात शर्तों में बदलाव करके इसको प्रतिबंधित की कैटेगरी में डाल दिया है। अत: अब किसी भी प्रकार के गैर बासमती चावल का निर्यात नहीं हो पायेगा।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा था कि गैर-बासमती सफेद चावल (अर्ध-मिल्ड या पूरी तरह से मिल्ड चावल, चाहे पॉलिश किया हुआ हो या नहीं) को निर्यात नीति को मुक्त से प्रतिबंधित कर दिया गया है

केंद्र सरकार ने पिछले बृहस्पतिवार को गैर-बासमती चावल के निर्यात पर शर्तों के साथ रोक लगाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: