कुल पेज दृश्य

07 अगस्त 2023

हरियाणा में नई नरमा की आवक शुरू, उत्तर भारत के राज्यों में उत्पादन अनुमान ज्यादा

नई दिल्ली। हरियाणा की कई मंडियों में नई नरमा कपास की आवक शुरू हो गई है, तथा मौसम अनुकूल रहा तो आगामी दिनों में नई फसल की आवकों में बढ़ोतरी होगी। व्यापारियों के अनुसार चालू खरीफ में उत्तर भारत के राज्यों में कपास का उत्पादन पिछले साल की तुलना में बढ़ने का अनुमान है।


हरियाणा की सिरसा मंडी में नई नरम की आवक हुई, तथा इसका मुहूर्त के सौदे 6961 रुपये की दर से हुए। पुरानी नरमा का व्यापार में 7150 से 7325 रुपये की दर पर हुआ। राज्य की बरवाला मंडी में नई नरमा के भाव 6400 से 6601 रुपये रहे, जबकि पुरानी के दाम 7115 से 7120 रुपये रहे। व्यापारियों के अनुसार नए मालों में नमी की मात्रा ज्यादा है तथा मौसम अनुकूल रहा तो आगामी दिनों में नई कपास की आवक बढ़ेगी।

जानकारों के अनुसार चालू सीजन में उत्तर भारत के राज्यों में कपास की बुआई में बढ़ोतरी हुई है तथा अभी तक मौसम भी फसल के अनुकूल रहा है, इसलिए इन राज्यों में कपास के उत्पादन का अनुमान ज्यादा है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों पंजाब में कपास की बुआई 1.70 लाख हेक्टेयर में, हरियाणा में 6.65 लाख हेक्टेयर में और राजस्थान में 7.82 लाख हेक्टेयर को मिलाकर कुल 16.17 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इन राज्यों में क्रमश: 2.54 लाख हेक्टेयर में, 6.45 लाख हेक्टेयर में और 6.45 लाख हेक्टेयर को मिलाकर कुल बुआई 15.44 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: