कुल पेज दृश्य

24 अगस्त 2023

सौराष्ट्र में नई मूंगफली की आवक शुरू, कीमतों में गिरावट का रुख

नई दिल्ली। सौराष्ट्र के गोंडल सहित कई मंडियों में नई मूंगफली की आवक शुरू हो गई है, तथा बुधवार को पूरे सौराष्ट्र में नई मूंगफली की आवक करीब 500 से 700 बोरियों की हुई।


व्यापारियों के अनुसार नई मूंगफली की आवक बनने के साथ ही मूंगफली तेल में मांग कमजोर होने के कारण बुधवार को इसकी कीमतों में 20-30 रुपये प्रति 20 किलो की गिरावट दर्ज की गई। गुजरात की मंडियों में बुधवार को पुरानी मूंगफली की आवक 5,000-6,000 बोरी (1 बोरी-35 किलो) की आवक हुई।

बुधवार को गोंडल मंडी में एवरेज क्वालिटी की मूंगफली की आवक 263 क्विंटल की और भाव घटकर 1,300-1,376 रुपये प्रति 20 किलो रह गए। इस दौरान बेस्ट क्वालिटी की आवक 525 क्विंटल की हुई तथा इसके भाव घटकर 1,321-1,546 रुपये प्रति 20 किलो रह गए। इस दौरान नई मूंगफली की आवक 137 क्विंटल की हुई तथा इसके भाव 1,231-1,300 रुपये प्रति 20 किलो रह गए।

व्यापारियों के अनुसार राजकोट मंडी में अभी नई मूंगफली की आवक शुरू नहीं हुई है। राजकोट मंडी में पुरानी एवरेज क्वालिटी की मूंगफली की आवक 250 क्विंटल की हुई तथा इसके भाव घटकर 1200-1480 रुपये प्रति 20 किलोग्राम रह गए। बेस्ट क्वालिटी की आवक 520 क्विंटल की हुई तथा इसके भाव घटकर 1250-1545 रुपये प्रति 20 किलो रह गए।

गुजरात में मूंगफली की बुआई चालू खरीफ में घटकर 16.33 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि के इसकी बुआई 17 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। राज्य में मूंगफली की बुआई सामान्यत: 18.94 लाख हेक्टेयर में होती है।

चालू खरीफ में देशभर के राज्यों में मूंगफली की बुआई 42.77 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 44.49 लाख हेक्टेयर से कम है। 

कोई टिप्पणी नहीं: