कुल पेज दृश्य

19 अगस्त 2023

चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में डीओसी का निर्यात 28 फीसदी बढ़ा - एसईए

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान डीओसी का निर्यात 28 फीसदी बढ़कर 1,591,348 टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में इनका निर्यात केवल 1,239,982 टन का ही हुआ था।


साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार जुलाई में डीओसी का निर्यात 70 फीसदी बढ़कर 381,302 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल जुलाई में इसका निर्यात केवल 223,951 टन का ही हुआ था।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई में सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 420,820 टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में केवल 90,073 टन का हुआ था। इसी तरह से सरसों डीओसी का निर्यात अप्रैल से जुलाई के दौरान बढ़कर 894,117 टन का ही हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 851,214 टन का हुआ था। राइस डीओसी का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में बढ़कर 116,304 टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 105,682 टन का ही हुआ था।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई में कैस्टर डीओसी का निर्यात 116,304 टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात  105,652 टन का हुआ था।

भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव जुलाई 23 में घटकर औसतन 556 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि जुलाई 2022 में इसका दाम 675 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से सरसों डीओसी का भाव जुलाई 23 में भारतीय बंदरगाह पर 284 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि पिछले साल जुलाई 22 में इसका भाव 295 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से कैस्टर डीओसी का दाम जुलाई 23 में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 119 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि जुलाई 22 में इसका दाम 156 डॉलर प्रति टन था।  

एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान दक्षिण कोरिया को डीओसी के निर्यात में 17.70 फीसदी की कमी आई है जबकि इस दौरान वियतनाम, थाईलैंड और बांग्लादेश तथा ताइवान को निर्यात में बढ़ोतरी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: