कुल पेज दृश्य

01 सितंबर 2023

हरियाणा सरकार बाजरा की एमएसपी पर खरीद के लिए 92 केंद्र खोलेगी

नई दिल्ली। खरीफ विपणन सीजन 2023-24 में हरियाणा सरकार बाजरा की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद के लिए राज्य की 92 मंडियों में खरीद केंद्र खोलेगी।


राज्य के निदेशालय, खाद्वय एवं नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय ने अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार और करनाल तथा रोहतक के उपायुक्तों के साथ ही अन्य संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर खरीद की पुखता तैयारियों के लिए कहां है।

केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2023-24 के लिए बाजरा का एमएसपी 2,500 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि इसके पिछले खरीफ सीजन में एमएसपी 2,350 रुपये प्रति क्विंटल था। 

कोई टिप्पणी नहीं: