कुल पेज दृश्य

22 सितंबर 2023

चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों में बासमती चावल का निर्यात बढ़ा, गैर बासमती का घटा

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 6.93 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 16.09 लाख टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के दौरान इसका निर्यात केवल 15.06 लाख टन का हुआ था।


केंद्र सरकार ने अगस्त में बासमती चावल के निर्यात पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) 1,200 डॉलर प्रति टन तय किया था। जानकारों के अनुसार ऐसे में आगामी महीनों में इसके निर्यात में कमी आने की आशंका है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले चार महीनों अप्रैल से जुलाई के दौरान गैर बासमती चावल का निर्यात 7.87 फीसदी घटकर 53.58 लाख टन का ही हुआ है जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 58.16 लाख टन का हुआ था।

व्यापारियों के अनुसार उत्पादक मंडियों में नए धान की दैनिक आवक लगातार बढ़ रही है, हालांकि मिलों की खरीद बनी रहने से चालू सप्ताह में पूसा 1,509 किस्म के सेला एवं स्टीम चावल के दाम 200 रुपये प्रति क्विंटल तेज हुए हैं। दिल्ली में पूसा 1,509 किस्म के बासमती सेला चावल का भाव 7,300 से 7,500 रुपये और इसके सेला चावल के भाव बढ़कर 6,500 से 6,700 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।

उत्तर भारत के राज्यों की मंडियों में नए धान की आवक बढ़कर तीन लाख बोरियों से ज्यादा की हो रही है तथा मौसम अनुकूल रहा तो आगामी दिनों में दैनिक आवक और बढ़ेगी। जानकारों के अनुसार पिछले साल किसानों ने धान के उंचे दाम देखे थे, इसलिए चालू सीजन में नीचे दाम पर किसानों की बिकवाली कम आयेगी। इसलिए अभी मौजूदा कीमतों में बड़ी गिरावट के आसार नहीं है। वैसे भी चालू सीजन में पंजाब एवं हरियाणा में बाढ़ से धान की फसल को नुकसान हुआ था, साथ ही अगस्त में बारिश की भारी कमी का असर भी फसल पर पड़ने का डर है।

हरियाणा की करनाल मंडी में मंगलवार को धान की आवक 12,000 बोरियों की हुई तथा पूसा 1,509 किस्म के धान का भाव 3475 रुपये प्रति क्विंटल रहे। नए मालों में नमी 22 से 28 फीसदी की आ रही है। कैथल मंडी पूसा 1,509 किस्म के नए धान के भाव 3550 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

गढ़मुक्तेश्वर मंडी में पूसा 1,509 किस्म के धान के भाव 2,800 से 3,551 रुपये और आरएच 10 किस्म के नए धान के दाम 2,300 से 2,451 रुपये तथा ताज क्वालिटी के धान के दाम 2,000 से 2,500 रुपये तथा शरबती किस्म के धान के दाम 2,000 से 2,300 रुपये और सुगंधा किस्म के धान के 2,500 से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: