कुल पेज दृश्य

09 सितंबर 2023

उत्पादक राज्यों में नेफेड 18 सितंबर से सरसों की बिक्री शुरू करेगी

नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्यों राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के साथ ही गुजरात में 18 सितंबर से नेफेड सरसों की बिक्री शुरू करेगी। सूत्रों के अनुसार सरसों की नीलामी कई पोर्टलों जैसे एग्री बाजार आदि के माध्यम से की जायेगी।


व्यापारियों के अनुसार आगामी दिनों में घरेलू बाजार में सरसों की कीमतों में तेजी, मंदी नेफेड के बिक्री भाव पर भी निर्भर करेगी।  

नेफेड के सूत्रों के अनुसार निगम ने राजस्थान से 4,85,709.45 टन सरसों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर की थी। इसके अलावा निगम ने हरियाणा से 3,41,758.49 टन एवं मध्य प्रदेश से 1,67,090 अन एवं उत्तर प्रदेश से 32,268 टन तथा गुजरात से 84,336 टन सरसों की खरीद एमएसपी पर की थी।

केंद्र सरकार ने फसल सीजन 2022-23 के लिए सरसों का एमएसपी 5,450 रुपये प्रति क्विंटल तय किया था।

सूत्रों के अनुसार नेफेड के पास करीब 14 लाख टन सरसों का बकाया स्टॉक है। उद्योग के अनुसार पहली सितंबर को देशभर में सरसों का बकाया स्टॉक 57.50 टन का बचा हुआ है, जिसमें से किसानों के पास करीब 35.50 लाख टन एवं व्यापारियों, मिलर्स एवं स्टॉकिस्टों के पास करीब 8 लाख टन का है।

अगस्त में सरसों की पेराई 8.50 लाख टन की हुई है, जबकि जुलाई में इसकी पेराई 9 लाख टन की हुई थी। चालू फसल सीजन में मार्च से अगस्त के दौरान 54.50 लाख टन सरसों की पेराई हुई है। चालू फसल सीजन में मार्च से अगस्त के दौरान देशभर की मंडियों में सरसों की कुल आवक 76.50 लाख टन की हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: