कुल पेज दृश्य

15 सितंबर 2023

चालू तेल वर्ष के पहले 10 महीनों में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात 24 फीसदी बढ़ा - उद्योग

नई दिल्ली। चालू तेल वर्ष 2022-23 (नवंबर-22 से अक्टूबर-23) की पहले 10 महीनों नवंबर-22 एवं अगस्त-23 में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात इसके पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 24 फीसदी बढ़कर 14,121,076 टन का हुआ है। जबकि पिछले साल नवंबर से अगस्त के दौरान इनका आयात  11,376,226 टन का हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार अगस्त में देश में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 33 फीसदी बढ़कर 1,866,123 टन हो गया है, जबकि पिछले साल अगस्त-22 में इनका आयात 1,401,233 टन का ही हुआ था। अगस्त के दौरान खाद्वय तेलों का आयात 1,852,115 टन का एवं अखाद्य तेलों का आयात 14,008 टन का हुआ है।

चालू तेल वर्ष की पहले दस महीनों में खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात बढ़कर 141.21 लाख टन को देखते हुए, अक्टूबर 23 में समाप्त होने वाले चालू तेल वर्ष के दौरान इसका कुल आयात बढ़कर 160 से 165 लाख टन के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने का अनुमान है। इससे पहले देश में खाद्वय तेलों का रिकॉर्ड आयात 2016-17 में 151 लाख टन का हुआ था।

देशभर में अगस्त में मानसूनी बारिश की भारी कमी से किसानों, व्यापारी और उद्योग जगत में चिंता पैदा हो गई है। हालांकि, पिछले एक सप्ताह से, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के सोयाबीन उत्पादक क्षेत्रों में बारिश हुई है, जिससे फसल को फायदा होगा। अगस्त में गुजरात में बारिश की कमी के कारण मूंगफली की पैदावार में कमी का आने की आशंका बनी हुई है।

एसईए के अनुसार घरेलू बाजार में खाद्वय तेलों की कीमतें कमजोर बनी रही, हालांकि अगस्त में क्रूड पाम तेल का आयात 8.24 लाख टन का हुआ, जो कि जुलाई के आयात 8.41 लाख टन थोड़ा कम है। अगस्त में आरबीडी पामोलीन तेल का आयात पिछले महीने के 2.17 लाख टन से बढ़कर 2.83 लाख टन का हो गया।

अगस्त 2023 के दौरान पाम उत्पादों का कुल आयात बढ़कर 11.28 लाख टन का हुआ है, जबकि जुलाई 2023 में 10.86 लाख टन का हुआ था। अगस्त में सोयाबीन तेल का आयात पिछले महीने के 3.42 लाख टन से बढ़कर 3.58 लाख टन का हो गया। सूरजमुखी तेल का आयात बढ़कर अगस्त में 3.66 लाख टन हो गया, जबकि इसके पिछले महीने में 3.27 लाख टन का आयात हुआ था।

जुलाई के मुकाबले अगस्त में आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। अगस्त में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव बढ़कर 894 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि जुलाई में इसका भाव 917 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का भाव अगस्त में घटकर 924 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि जुलाई में इसका भाव 945 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान क्रूड सोयाबीन तेल का भाव जुलाई के 1,086 डॉलर से घटकर अगस्त में भारतीय बंदरगाह पर 1056 डॉलर प्रति टन रह गया। हालांकि क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव जुलाई के 1,000 डॉलर प्रति टन से बढ़कर अगस्त में 1,005 डॉलर प्रति टन हो गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: