कुल पेज दृश्य

12 सितंबर 2023

गुजरात में कपास, सोयाबीन, कैस्टर एवं धान के साथ बाजरा की बुआई सामान्य से ज्यादा

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में गुजरात में कपास के साथ ही सोयाबीन, कैस्टर सीड एवं धान तथा बाजरा की बुआई सामान्य क्षेत्रफल से ज्यादा हुई है।


राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 11 सितंबर तक राज्य में खरीफ फसलों की कुल बुआई बढ़कर 84.86 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि सामान्य क्षेत्रफल 85.97 लाख हेक्टेयर का करीब 98.71 फीसदी है। पिछले साल राज्य में इस समय तक 84.16 लाख हेक्टेयर में फसलों की बुआई हुई थी।

भारतीय मौसम विभाग, आईएमडी के अनुसार राज्य में पहली जून से 11 सितंबर के दौरान सामान्य से 8 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि राज्य में अगस्त में बारिश सामान्य से कम हुई है। पहली जून से 11 सितंबर तक राज्य में 700.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जोकि सामान्य 647 मिलीमीटर से ज्यादा है।

राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार कपास की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 26.79 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में केवल 25.48 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। सामान्य: राज्य में कपास की बुआई 23.60 लाख हेक्टेयर में होती है।

सोयाबीन की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 2.65 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2.21 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। इस दौरान कैस्टर सीड की बुआई 6.86 लाख हेक्टेयर में, शीशम की 58,044 हेक्टेयर में, ग्वार सीड की 1,03,218 हेक्टेयर में हुई है। पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 6.52 लाख हेक्टेयर में, 72,121 हेक्टेयर में और 1,03,724 हेक्टेयर में हुई थी।

धान की रोपाई चालू खरीफ में बढ़कर 8.71 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि सामान्य 8.41 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। पिछले साल इस समय तक राज्य में धान की रोपाई 8.67 लाख हेक्टेयर में हुई थी। इसी तरह से बाजरा की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 1.97 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 1.84 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। सामान्य राज्य में बाजरा की बुआई 1.77 लाख हेक्टेयर में होती है।    

मोटे अनाजों में मक्का की बुआई 2.82 लाख हेक्टेयर में और ज्वार की 19,673 हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 2.87 लाख हेक्टेयर और 18,150 हेक्टेयर में हुई थी।

मूंगफली की बुआई चालू खरीफ में घटकर 16.35 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि के इसकी बुआई 17.09 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। राज्य में मूंगफली की बुआई करीब 18.94 लाख हेक्टेयर में होती है।

दलहनी फसलों में अरहर की बुआई चालू खरीफ सीजन में 2.09 लाख हेक्टेयर में, मूंग की 64,614 हेक्टेयर में और उड़द की 79,265 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 2.33 लाख हेक्टेयर में 79,850 हेक्टेयर में और 96,758 हेक्टेयर में हो चुकी थी।

कोई टिप्पणी नहीं: