कुल पेज दृश्य

2109022

01 सितंबर 2023

एफसीआई ने जून से अब तक 12.8 लाख टन गेहूं की बिक्री की

 एफसीआई ने जून से अब तक 12.8 लाख टन गेहूं की बिक्री की।

5 जुलाई से अब तक एफसीआई द्वारा 32,520 टन चावल बेचा गया।

कल हुए टेंडर में 2 लाख टन आवंटित मात्रा में से 1.6 लाख टन गेहूं की बिक्री हुई।

गेहूं की यह बिक्री 2148 रुपए प्रति क्विटल के औसतन भाव पर की गयी जो पहले 2254 रुपए प्रति क्विटल थी यानी गेहूं बिक्री भाव घटे।

चावल की बिक्री 1100 टन की गयी जबकि टेंडर में 3.2 लाख टन ऑफर किया गया था।

जुलाई में अनाज की खुदरा महंगाई दर 13.04% थी जो जनवरी के 16.12% से कम।


अभी हाल ही में एफसीआई ने 50 लाख टन गेहूं बिक्री की घोषणा की थी।

चावल के भाव 200 रुपए घटाए जाने के बावजूद बिक्री रही बेहद कमजोर।

पिछले टेंडर में चावल 2973 रुपए के औसतन भाव पर बिका जो 9 अगस्त को 3163 रुपए था।

कोई टिप्पणी नहीं: