कुल पेज दृश्य

22 सितंबर 2023

चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में डीओसी का निर्यात 28 फीसदी बढ़ा - एसईए

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान डीओसी का निर्यात 28 फीसदी बढ़कर 1,945,553 टन का हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान अवधि में इनका निर्यात केवल 1,521,675 टन का ही हुआ था।


साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार अगस्त में डीओसी का निर्यात 26 फीसदी बढ़कर 354,205 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल अगस्त में इसका निर्यात केवल 281,693 टन का ही हुआ था।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त में सोया डीओसी का निर्यात बढ़कर 481,315 टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में केवल 107,620 टन का हुआ था। इसी तरह से सरसों डीओसी का निर्यात अप्रैल से अगस्त के दौरान बढ़कर 1,155,282 टन का ही हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,077,644 टन का हुआ था। हालांकि राइस ब्रान डीओसी का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में घटकर 151,614 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 204,403 टन का हुआ था।

चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान कैस्टर डीओसी का निर्यात बढ़कर 146,690 टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 129,395 टन का हुआ था।

भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी का भाव अगस्त 23 में घटकर औसतन 547 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि अगस्त 2022 में इसका दाम 670 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान सरसों डीओसी का भाव अगस्त 23 में भारतीय बंदरगाह पर 295 डॉलर प्रति टन था, जबकि पिछले साल जुलाई 22 में भी इसका भाव 295 डॉलर प्रति टन ही था। कैस्टर डीओसी का दाम अगस्त 23 में घटकर भारतीय बंदरगाह पर 123 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि अगस्त 22 में इसका दाम 164 डॉलर प्रति टन था।  

एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान दक्षिण कोरिया को डीओसी के निर्यात में 15.51 फीसदी की कमी आई है जबकि इस दौरान वियतनाम, थाईलैंड और बांग्लादेश तथा ताइवान को निर्यात में बढ़ोतरी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: