कुल पेज दृश्य

02 जुलाई 2016

कपास निर्यात में आई कमी

आर एस राणा
नई दिल्ली। घरेलू बाजार में कपास की कीमतों में आई तेजी का असर इसके निर्यात पर पड़ा है। चालू महीने के चौथे सप्ताह में देष से कपास 0.237 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) कपास का ही निर्यात हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में 0.379 लाख गांठ कपास का निर्यात हुआ था।
सूत्रों के अनुसार इस दौरान कपास का सबसे ज्यादा निर्यात बंगलादेष को 0.166 लाख गांठ का हुआ है जबकि अन्य आयातक देषों वियतनाम, पाकिस्तान और चीन को क्रमषः 0.036 लाख गांठ, 0.012 लाख गांठ और 0.011 लाख गांठ का निर्यात हुआ है।.........आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: