नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में 29 अप्रैल 2025 तक देशभर में गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद 249.29 लाख टन की हो चुकी है जोकि साल की समान अवधि के मुकाबले 27.6 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल इस समय तक 196.19 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी।
चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में पंजाब से 99.87 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 90.41 लाख टन से ज्यादा है। इसी तरह से हरियाणा से चालू रबी में 64.83 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 61.25 लाख टन की तुलना में ज्यादा है।
मध्य प्रदेश से चालू रबी में 66.09 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 34.66 लाख टन की खरीद ही हुई थी। मध्य प्रदेश ने गेहूं की खरीद के लक्ष्य को 60 लाख टन से बढ़ाकर 70 लाख टन कर दिया है।
अन्य राज्यों में राजस्थान से 11.04 लाख टन, उत्तर प्रदेश से चालू रबी में 7.25 लाख टन तथा बिहार से 13,814 टन गेहूं की सरकारी खरीद ही हुई है। गुजरात से चालू रबी में 2,748 टन तथा एवं हिमाचल प्रदेश से 1,616 टन के अलावा उत्तराखंड से 73 टन गेहूं खरीदा गया है।
व्यापारियों के अनुसार केंद्र सरकार ने स्टॉकिस्टों, व्यापारियों एवं मिलर्स को हर सप्ताह गेहूं के स्टॉक की जानकारी देना अनिवार्य किया हुआ है, इसके बावजूद भी चालू सीजन में स्टॉकिस्टों ने गेहूं की अच्छी खरीद की है।
चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में केंद्र सरकार ने गेहूं की खरीद का लक्ष्य बढ़ाकर 322.7 लाख टन कर दिया है, जबकि पहले 310 लाख टन की खरीद का लक्ष्य तय किया था। चालू रबी सीजन में पंजाब से 124 लाख टन तथा हरियाणा से 75 लाख टन, मध्य प्रदेश से 60 लाख टन के लक्ष्य को बढ़ाकर 70 लाख टन कर दिया है। उत्तर प्रदेश से 30 लाख टन गेहूं के अलावा राजस्थान से 20 लाख टन और गुजरात से एक लाख टन की खरीद का लक्ष्य है। बिहार से 2 लाख टन तथा उत्तराखंड से 50 हजार टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है।
रबी विपणन सीजन 2024-25 में केंद्र सरकार ने 320 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य किया था, लेकिन 266 लाख टन ही खरीदारी हो पाई थी।
चालू रबी विपणन सीजन 2024-25 के दौरान पंजाब एवं हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश के किसानों से 2,425 रुपये प्रति क्विंटल, एमएसपी की दर से गेहूं की खरीद की जा रही है जबकि मध्य प्रदेश के साथ ही राजस्थान में राज्य सरकार गेहूं की खरीद पर किसानों को बोनस दे रही है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2024-25 में देश में रिकॉर्ड 1154.30 लाख टन गेहूं के उत्पादन का अनुमान है। गेहूं की बुआई चालू रबी सीजन में बढ़कर 326 लाख हेक्टेयर में हुई थी, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 315.6 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें