कुल पेज दृश्य

03 मई 2025

प्रतिकूल मौसम से कैस्टर सीड का उत्पादन घटकर 15.58 लाख टन होने का अनुमान - एसईए

नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2024-25 में देश के कैस्टर सीड का उत्पादन 21 फीसदी घटकर 15.58 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि फसल सीजन 2023-24 में इसका उत्पादन 19.76 लाख टन का हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने फसल सीजन 2024-25 के लिए कैस्टर सीड के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया है। अप्रैल महीने के दौरान किए गए व्यापक क्षेत्र सर्वेक्षणों और रिमोट सेंसिंग विश्लेषण के आधार पर, प्रमुख उत्पादक राज्यों में कैस्टर सीड के उत्पादन में बड़ी गिरावट आई है। उद्योग द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमान में उत्पादन 18.2 लाख टन होने का अनुमान था, जबकि दूसरे अग्रिम अनुमान में इसका उत्पादन घटकर 15.58 लाख टन ही होने का अनुमान है।

देश में कैस्टर सीड की बुआई फसल सीजन 2023-24 के 9.88 लाख हेक्टेयर की तुलना में फसल सीजन 2024-25 के दौरान 12 फीसदी घटकर 8.68 लाख हेक्टेयर रह गई। चालू फसल सीजन में औसत उपज 1,796 किग्रा प्रति हेक्टेयर रही, जो कि पिछले सीजन के 2,000 किग्रा प्रति हेक्टेयर से काफी कम है।

एसईए के अनुसार फरवरी से बढ़ते तापमान ने फसल की पैदावार को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, खासकर देर से और दोबारा बोई गई फसल को। प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात के साथ ही राजस्थान के प्रमुख उत्पादक जिलों में प्रति हेक्टेयर उत्पादकता में कमी आई है।

गुजरात, जो कि देश का सबसे बड़ा कैस्टर सीड उत्पादक राज्य है, में उत्पादन 22 फीसदी गिरकर 12.26 लाख टन ही होने का अनुमान है। गुजरात में इसकी बुवाई घटकर 6.46 लाख हेक्टेयर में ही हुई जबकि पिछले साल 7.24 लाख हेक्टेयर हुई थी। फरवरी से अप्रैल के बीच तापमान सामान्य से अधिक होने के कारण उत्पादकता प्रति हेक्टेयर कम हुई।

राजस्थान में भी कैस्टर सीड का उत्पादन 14 फीसदी गिरकर 2.71 लाख टन होने का अनुमान है। राज्य में इसकी बुवाई में करीब 23,000 हेक्टेयर की कमी देखी गई। हालांकि सिंचाई की सुविधा बेहतर रही, लेकिन गर्म हवाओं ने फसल की गुणवत्ता पर असर डाला।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उत्पादन 33 फीसदी घटकर 54,000 टन ही होने का अनुमान है।

गुजरात में मंगलवार को कैस्टर सीड के भाव 5 रुपये तेज होकर दाम 1,195 से 1,225 रुपये प्रति 20 किलो हो गए, तथा दैनिक आवक 2,00,000 बोरियों की हुई। राजकोट में कैस्टर तेल कमर्शियल के दाम 5 रुपये घटकर 1,260 रुपये और एफएसजी के 5 रुपये कमजोर होकर 1,270 रुपये प्रति 10 किलो रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं: