नई दिल्ली। चालू रबी विपणन सीजन 2025-26 में 4 मई 2025 तक पंजाब से गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद 111.76 लाख टन की हो चुकी है जोकि तय लक्ष्य 124 लाख की 90 फीसदी के करीब है।
सूत्रों के अनुसार राज्य में गेहूं की सरकारी खरीद में आरंभ में कुछ देरी हुई थी, लेकिन उसके बाद से खरीद में तेजी तो आई है लेकिन पिछले दो, तीन दिनों से राज्य में बेमौसम बारिश ने फसल में नमी की मात्रा बढ़ा दी है, जिससे किसान चिंतित हैं।
सूत्रों के अनुसार 4 मई 2025 तक राज्य की मंडियों में 122.83 लाख टन गेहूं की आवक हो चुकी है, इसमें से 121.48 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। अभी तक हुई कुल खरीद में 111.76 लाख टन गेहूं सरकारी खरीद एजेंसियों ने खरीदा है, जबकि बाकि 9.71 लाख टन गेहूं की खरीद निजी व्यापारियों ने की है। राज्य की मंडियों में रविवार को 1.31 लाख टन गेहूं की आवक हुई, जबकि इस दौरान खरीद 1.45 लाख टन की हुई। जानकारों के अनुसार मंडियों में बिना बिका गेहूं बड़ी मात्रा में पड़ा हुआ है।
व्यापारियों के अनुसार मंडियों से गेहूं का उठान तय समय में नहीं हो पा रहा है, जबकि मौसम खराब बना हुआ है। बेमौसम बारिश से जहां गेहूं में नमी की मात्रा बढ़ेगी, वहीं बारिश में भीग गए गेहूं का लस्टर लॉस होने का खतरा भी बना हुआ है। मंडियों से गेहूं के उठाने की गति धीमी बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार 4 मई तक केवल 67.51 लाख टन जोकि कुल खरीदे गए गेहूं का लगभग 55 फीसदी है, का ही उठाव हो पाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें