कुल पेज दृश्य

21 मई 2025

अप्रैल में डीओसी का निर्यात 0.15 फीसदी बढ़ा - एसईए

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले महीने अप्रैल में डीओसी का निर्यात 0.15 फीसदी बढ़कर 465,863 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल अप्रैल 2024 में इनका निर्यात 465,156 टन का हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार अप्रैल में देश से जहां सोया डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, वहीं इस दौरान सरसों, कैस्टर एवं मूंगफली डीओसी के निर्यात में कमी आई है।

एसईए के अनुसार देश में खरीफ सीजन में सोयाबीन और चालू रबी सीजन में सरसों की रिकॉर्ड पैदावार हुई है, जिससे इनकी पेराई में बढ़ोतरी से डीओसी की उपलब्धता में वृद्धि हुई, हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में अंतर होने के कारण डीओसी की निर्यात मांग में कमी आई है। नवंबर 2024 से अप्रैल 2025 (6 महीने) तक कुल निर्यात से पता चलता है कि सोया डीओसी का निर्यात 16.58 लाख टन से घटकर 13.35 लाख टन का रह गया, जबकि सरसों डीओसी का निर्यात भी 9.30 लाख टन से घटकर 9.11 लाख टन का रह गया।

चीन, सरसों डीओसी का एक प्रमुख उपभोक्ता है तथा वर्तमान में कनाडा और यूरोपीय संघ से आयात पर निर्भर है। मौजूदा आपूर्ति बाधाओं और बढ़ती लागत को देखते हुए, भारत के पास अब चीनी बाजार में अपना पैर जमाने का एक सुखद अवसर है। चीन, अगर भारतीय सरसों डीओसी पर अपनी कठोर आयात शर्तों में कमी करता है, तो भारत चीन के लिए एक प्रमुख आपूर्तिकर्ता के रूप में उभर सकता है। वर्तमान में, अंतर्राष्ट्रीय मूल्य 308 डॉलर प्रति टन (एक्स-हैम्बर्ग) है, जबकि भारतीय सरसों डीओसी (एक्स-कांडला एफएएस) भाव केल 202 डॉलर प्रति टन है। एसोसिएशन ने आयात की शर्तों में ढील के लिए चीनी सरकार के साथ इस मामले को उठाने के लिए वाणिज्य मंत्रालय का प्रतिनिधित्व किया है। वर्तमान में केवल 3 इकाइयां जो कि चीन जीएसीसी के साथ पंजीकृत हैं, चीन को सरसों खली का निर्यात कर रही हैं।

भारतीय बंदरगाह पर अप्रैल में सोया डीओसी का भाव तेज होकर 388 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि मार्च में इसका दाम 356 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान सरसों डीओसी का मूल्य अप्रैल में भारतीय बंदरगाह पर बढ़कर 207 डॉलर प्रति टन का हो गया, जबकि मार्च में इसका भाव 196 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान कैस्टर डीओसी का दाम मार्च के 75 डॉलर प्रति टन से तेज होकर अप्रैल में 79 डॉलर प्रति टन का हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं: