कुल पेज दृश्य

11 मार्च 2025

गेहूं, चावल, मक्का, मूंगफली और सोयाबीन के रिकार्ड उत्पादन का अनुमान

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2024-25 के दौरान देश में चावल, गेहूं, मक्का, मूंगफली और सोयाबीन का रिकार्ड उत्पादन होगा।


मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि चालू फसल वर्ष में खरीफ का खाद्यान्न उत्पादन 1663.91 लाख टन और रबी का खाद्यान्न उत्पादन 1645.27 लाख टन होने का अनुमान है।

खरीफ सीजन की प्रमुख फसल चावल का उत्पादन 1206.79 लाख टन होने का अनुमान है जो कि फसल सीजन 2023-24 के 1132.59 लाख टन की तुलना में, 74.20 लाख टन अधिक हो सकता है। वहीं रबी चावल का उत्पादन 157.58 लाख टन अनुमानित है।

रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं का उत्पादन 1154.30 लाख टन अनुमानित है, जो कि पिछले फसल सीजन के 1132.92 लाख टन उत्पादन की तुलना में 21.38 लाख टन अधिक हो सकता है।

इसके अलावा श्री अन्न (खरीफ) फसलों का उत्पादन 137.52 लाख टन और श्री अन्न (रबी) का उत्पादन 30.81 लाख टन रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि पोषक/मोटे अनाज (खरीफ) का उत्पादन 385.63 लाख टन और रबी सीजन में इनका उत्पादन 174.65 लाख टन होने का अनुमान है।

अरहर एवं चने का उत्पादन क्रमश: 35.11 लाख टन एवं 115.35 लाख टन होने का अनुमान है एवं मसूर का उत्पादन 18.17 लाख टन होने का अनुमान है।

खरीफ एवं रबी सीजन में मूंगफली का उत्पादन क्रमश: 104.26 लाख टन एवं 8.87 लाख टन अनुमानित है। खरीफ मूंगफली का उत्पादन पिछले वर्ष के 86.60 लाख टन के उत्पादन की तुलना में 17.66 लाख टन अधिक है।

सोयाबीन का उत्पादन 151.32 लाख टन अनुमानित है जो कि पिछले वर्ष के 130.62 लाख टन उत्पादन की तुलना में 20.70 लाख टन अधिक है एवं रेपसीड और सरसों का उत्पादन 128.73 लाख टन होने का अनुमान है।

कपास का उत्पादन 294.25 लाख गांठ (एक गांठ 170 किलोग्राम) और गन्ने का उत्पादन 4350.79 लाख टन होने का अनुमान है।

विज्ञप्ति के अनुसार खरीफ फसलों के उत्पादन का अनुमान तैयार करते समय फसल कटाई प्रयोग (सीसीई) आधारित उपज पर विचार किया गया है। रबी फसलों का उत्पादन औसत उपज पर आधारित है, अत: सीसीई के आधार पर बेहतर उपज अनुमान प्राप्त होने पर ये आंकड़े क्रमिक अनुमानों में परिवर्तन के अधीन हैं। विभिन्न जायद फसलों का उत्पादन आगामी तीसरे अग्रिम अनुमान में शामिल किया जाएगा।

कृषि फसलों के उत्पादन के ये अनुमान मुख्यत: राज्यों से प्राप्त जानकारी के आधार पर तैयार किये गये हैं। दूसरे अग्रिम अनुमान में केवल खरीफ एवं रबी सीजन की फसल शामिल होती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: