नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन 2024 में नेफेड ने 20 मार्च तक न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर उत्पादक राज्यों से 32.22 लाख टन तिलहन एवं दलहनी फसलों की खरीद कर चुकी है। केंद्र सरकार पीएसएस स्कीम के तहत चालू खरीफ सीजन में दलहन एवं तिलहनी फसलों की खरीद कर रही है।
सूत्रों के अनुसार खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की किसानों से समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 33,60,628 टन की खरीद को मंजूरी दी हुई है, जिसमें से निगम ने 20 मार्च तक 14,71,780 टन सोयाबीन की खरीद की है। सोयाबीन की खरीद कर्नाटक से 18,199 टन, तेलंगाना से 81,129 टन, मध्य प्रदेश से 3,88,796 टन तथा गुजरात से 48,054 टन और महाराष्ट्र से 8,36,741 टन के अलावा तथा राजस्थान से 98,866 टन की हुई है।
चालू खरीफ सीजन में मूंगफली की खरीद समर्थन मूल्य 6,783 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 20,47,471 टन की खरीद को केंद्र सरकार ने मंजूरी दी हुई है, जिसमें से निगम ने 20 मार्च तक 14,42,812 टन की खरीद की है। मूंगफली की खरीद गुजरात से 9,22,669 टन, राजस्थान से 4,38,488 टन और उत्तर प्रदेश से 79,611 टन की हुई है। कर्नाटक एवं हरियाणा तथा आंध्र प्रदेश की मंडियों से अभी तक समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद शुरू नहीं हो पाई है।
अन्य तिलहनी फसलों में सनफ्लावर की समर्थन मूल्य 7,280 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कर्नाटक के किसानों से 20 मार्च तक 3,272 टन की खरीद की जा चुकी है।
खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,550 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 20 मार्च तक 1,27,649 टन की खरीद की जा चुकी है। इसी तरह से मूंग की न्यूनतम समर्थन मूल्य 8,682 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 1,76,474 टन की खरीद की जा चुकी है। उड़द की खरीद केवल 35.70 लाख टन ही हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें