कुल पेज दृश्य

2119336

15 मार्च 2025

चालू फसल सीजन के पहले पांच महीनों में सोया डीओसी का निर्यात 18.87 फीसदी घटा - सोपा

नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2024-25 के पहले पांच महीनों अक्टूबर 24 से फरवरी 25 के दौरान सोया डीओसी का निर्यात 18.87 फीसदी घटकर केवल 9.50 लाख टन का ही हुआ है, जबकि पिछले फसल सीजन की समान अवधि में इसका निर्यात 11.71 लाख टन का हुआ था।


सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सोपा के अनुसार चालू फसल सीजन के अक्टूबर से फरवरी के दौरान 40.64 लाख टन सोया डीओसी का उत्पादन हुआ है, जबकि नई सीजन के आरंभ में 1.33 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ था। इस दौरान 9.50 लाख टन सोया डीओसी का निर्यात हुआ है जबकि 3.65 लाख टन की खपत फूड में एवं 27.50 लाख टन की फीड में हुई है। अत: पहली मार्च को मिलों के पास 1.32 लाख टन सोया डीओसी का बकाया स्टॉक बचा हुआ है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के बराबर है।

सोपा के अनुसार फसल सीजन 2024-25 के पहले पांच महीनों में देशभर की उत्पादक मंडियों में 66 लाख टन सोयाबीन की आवक हुई है, जिसमें से फरवरी अंत तक 57 लाख टन की पेराई हुई है। इस दौरान 2.20 लाख टन सोयाबीन की खपत डारेक्ट हुई है जबकि 0.06 लाख टन का निर्यात हुआ है। अत: प्लांटों एवं व्यापारियों तथा किसानों के पास पहली मार्च को 48.01 लाख टन सोयाबीन का बकाया स्टॉक बचा हुआ है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 73.96 लाख टन की तुलना में कम है।

सोपा के अनुसार चालू फसल सीजन 2024-25 में देश में सोयाबीन का उत्पादन 125.82 लाख टन का हुआ है, जबकि 8.94 लाख टन का बकाया स्टॉक नई फसल की आवक के समय बचा हुआ था। अत: कुल उपलब्धता 134.76 लाख टन की बैठी है, जबकि चालू सीजन में करीब 3 लाख टन सोयाबीन के आयात का अनुमान है। पिछले फसल सीजन में 118.74 लाख टन सोयाबीन का उत्पादन हुआ था, जबकि नई फसल की आवक के समय 24.07 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ था। अत: पिछले साल कुल उपलब्धता 142.81 लाख टन की बैठी थी, जबकि 6.25 लाख टन का आयात हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं: