नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहले 11 महीनों अप्रैल से फरवरी के दौरान डीओसी के निर्यात में 12 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 3,933,349 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 4,490,055 टन का ही हुआ था। इस दौरान सरसों डीओसी के साथ ही कैस्टर डीओसी के निर्यात में कमी आई है।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार फरवरी में देश से डीओसी के निर्यात में 36 फीसदी की कमी आकर कुल निर्यात 330,319 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल फरवरी में इनका निर्यात 515,704 टन का ही हुआ था।
चालू वर्ष के पहले 11 महीनों (अप्रैल 24 से फरवरी, 2025) में सोया डीओसी का निर्यात थोड़ा बढ़कर 19.40 लाख टन का हुआ, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 19.34 लाख टन का ही निर्यात हुआ था। इसका श्रेय जर्मनी और फ्रांस जैसे यूरोपीय खरीदारों द्वारा अधिक आयात को जाता है। हालांकि, तेल वर्ष अक्टूबर 2024 से फरवरी 2025 के 5 महीने के दौरान सोया डीओसी का निर्यात 26 फीसदी कम होकर 10.31 लाख टन का ही हुआ, जबकि अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 के दौरान इसका निर्यात 13.47 लाख टन का हुआ था।
पिछले एक महीने में विश्व बाजार में अत्यधिक आपूर्ति और कमजोर मांग के कारण सोयाबीन डीओसी की कीमत एक महीने पहले के 380 डॉलर की तुलना में 20 डॉलर घटकर 360 डॉलर प्रति टन रह गई, जबकि आयातक देशों की मांग की कमी के कारण सरसों डीओसी की निर्यात कीमतों में भारी गिरावट आई, तथा इसकी कीमत 80 डॉलर (एफएएस कांडला) से अधिक कमजोर हो गई तथा इसके दाम 17 मार्च, 2025 को 190 डॉलर प्रति टन पर आ गई, जबकि एक महीने पहले यह 270 डॉलर प्रति टन थी। अगस्त 2023 से डी ऑयल राइस ब्रान डीओसी के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिस कारण देश के घरेलू उत्पादकों को भारी नुकसान हुआ है तथा इसकी कीमत घरेलू बाजार में एक साल पहले के 13,500 रुपये से गिरकर 8,500 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गई है।
भारतीय बंदरगाह पर फरवरी में सोया डीओसी का भाव कमजोर होकर 370 डॉलर प्रति टन रह गया, जबकि जनवरी में इसका दाम 378 डॉलर प्रति टन था। इस दौरान सरसों डीओसी का मूल्य फरवरी में भारतीय बंदरगाह पर 248 डॉलर प्रति रहा, जबकि जनवरी में इसका भाव 270 डॉलर प्रति टन ही था। इस दौरान कैस्टर डीओसी का दाम जनवरी के 81 डॉलर प्रति टन से थोड़ा बढ़कर फरवरी में 82 डॉलर प्रति टन का हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें