कुल पेज दृश्य

25 जुलाई 2024

चालू खरीफ सीजन में तेलंगाना में धान, दलहन एवं कपास की बुआई बढ़ी

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में 24 जुलाई तक तेलंगाना में धान एवं दलहन के साथ ही कपास की बुआई में बढ़ोतरी हुई है, जबकि इस दौरान तिलहनी फसलों की बुआई पीछे चल रही है।


राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 24 जुलाई 2024 तक राज्य में खरीफ फसलों की बुआई 1.77 फीसदी घटकर 68,72,875 एकड़ में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बुआई 69,96,796 एकड़ में ही हुई थी।

मोटे अनाजों की बुआई बढ़कर 3,99,309 एकड़ में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 3,66,069 एकड़ में ही बुआई हो पाई थी। धान की रोपाई 12,25,263 एकड़ में तथा मक्का की 3,69,180 एकड़ में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 12,02,905 एकड़ में और 3,51,265 एकड़ में हुई थी।

दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ में 4,66,231 एकड़ में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 4,29,590 एकड़ की तुलना में ज्यादा है। अरहर की बुआई चालू खरीफ में 3,88,343 एकड़ में मूंग की 59,244 एकड़ में तथा उड़द की 18,380 एकड़ में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 3,71,870 एकड़ में, 40,791 एकड़ में तथा 15,123 एकड़ में ही हुई थी।

तिलहनी फसलों की बुआई राज्य में चालू खरीफ सीजन में घटकर 3,77,410 एकड़ में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई 4,16,198 एकड़ में हो चुकी थी। सोयाबीन की बुआई राज्य में अभी तक 3,67,454 एकड़ में तथा मूंगफली की 7,764 एकड़ में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 4,11,719 एकड़ में तथा 3,813 एकड़ में ही हुई थी। कैस्टर सीड की बुआई चालू सीजन में 1,823 एकड़ में हुई है।

कपास की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 39,95,132 एकड़ में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 39,87,347 एकड़ में ही हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: