नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में 10 जुलाई तक तेलंगाना में खरीफ फसलों की बुआई 28.63 फीसदी बढ़कर 54,61,238 एकड़ में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में बुआई 42,45,791 एकड़ में ही हुई थी।
राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 10 जुलाई 2024 तक राज्य में मोटे अनाजों की बुआई बढ़कर 2,80,924 एकड़ में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 1,38,628 एकड़ में ही बुआई हो पाई थी। धान की रोपाई 4,14,016 एकड़ में तथा मक्का की 2,57,994 एकड़ में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 2,09,462 एकड़ में और 1,28,939 एकड़ में हुई थी।
दलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ में 3,56,456 एकड़ में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2,57,497 एकड़ की तुलना में ज्यादा है। अरहर की बुआई चालू खरीफ में 2,95,033 एकड़ में मूंग की 44,141 एकड़ में तथा उड़द की 17,161 एकड़ में हो चुकी है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 2,31,705 एकड़ में, 17,660 एकड़ में तथा 6,578 एकड़ में ही हुई थी।
तिलहनी फसलों की बुआई राज्य में चालू खरीफ सीजन में 3,24,692 एकड़ में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई केवल 2,86,933 एकड़ में ही हुई थी। सोयाबीन की बुआई राज्य में अभी तक 3,20,213 एकड़ में तथा मूंगफली की 3,383 एकड़ में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 2,85,605 एकड़ में तथा 947 एकड़ में ही हुई थी।
कपास की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 36,88,217 एकड़ में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 28,70,199 एकड़ में ही हुई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें