कुल पेज दृश्य

30 जुलाई 2024

जनवरी से जून के दौरान कैस्टर तेल का निर्यात 27 फीसदी से ज्यादा बढ़ा - एसईए

नई दिल्ली। चालू साल 2024 के जनवरी से जून के दौरान कैस्टर तेल का निर्यात 27.47 फीसदी बढ़कर 406,779 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 319,097 टन का ही हुआ था।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जनवरी-24 से जून-24 के दौरान मूल्य के हिसाब से कैस्टर तेल का निर्यात 4,913.07 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका निर्यात 4,357.86 करोड़ रुपये का ही हुआ था।

व्यापारियों के अनुसार शुक्रवार को गुजरात में कैस्टर सीड के भाव 5 रुपये तेज होकर 1,190 से 1,215 रुपये प्रति 20 किलो हो गए तथा आवक 36,000 बोरियों, एक बोरी 35 किलो की हुई। राजस्थान की मंडियों में कैस्टर सीड की आवक 6,000 बोरियों के अलावा 4,000 की आवक सीधी मिलों में हुई है। अत: देशभर की मंडियों में कुल आवक करीब 46,000 बोरियों की हुई।  

इस दौरान राजकोट में कैस्टर तेल के दाम 2 रुपये कमजोर होकर 1,228 रुपये और एफएसजी के 2 रुपये घटकर 1,238 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। राजकोट में गुरुवार को कैस्टर तेल की कीमतों में 20 रुपये प्रति 10 किलो की तेजी आई थी। इस बीच, कांडला डिलीवरी कैस्टर तेल के भाव 1,237-1,240 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर स्थिर बने रहे।

एनसीडीईएक्स पर, शाम के सत्र में कैस्टर तेल का अगस्त वायदा अनुबंध में 57 रुपये की गिरावट के साथ भाव 6,140 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा थे, जबकि सितंबर वायदा अनुबंध में इसके भाव 63 रुपये की गिरावट के साथ 6,195 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: