कुल पेज दृश्य

23 जुलाई 2024

अक्टूबर से जून के दौरान सोया डीओसी का निर्यात 11 फीसदी बढ़ा - सोपा

नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2023-24 के पहले 9 महीनों अक्टूबर से जून के दौरान सोया डीओसी के निर्यात में 11.27 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 17.77 लाख टन का हुआ है जबकि इसके पिछले फसल सीजन की समान अवधि में इसका निर्यात 15.97 लाख टन का ही हुआ था।


सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, सोपा के अनुसार चालू फसल सीजन 2023-24 के पहले 9 महीनों अक्टूबर से जून के दौरान 75.36 लाख टन सोया डीओसी का उत्पादन हुआ है, जोकि पिछले फसल सीजन की समान अवधि के 73.03 लाख टन की तुलना में ज्यादा है। नए सीजन के आरंभ में 1.17 लाख टन का बकाया स्टॉक बचा हुआ था, जबकि 0.24 लाख टन का आयात हुआ है। इस दौरान 6.05 लाख टन सोया डीओसी की खपत फूड में एवं 50.50 लाख टन की फीड में हुई है। अत: मिलों के पास पहली जुलाई 2024 को 2.45 लाख टन सोया डीओसी का स्टॉक बचा हुआ था, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 1.39 लाख टन से ज्यादा है।

सोपा के अनुसार चालू फसल सीजन 2023-24 के पहले 9 महीनों अक्टूबर से जूद के दौरान देशभर की मंडियों में 98 लाख टन सोयाबीन की आवक हुई है, जोकि पिछले फसल सीजन की समान अवधि के 99 लाख टन से कम है। इस दौरान 95.50 लाख टन सोयाबीन की क्रॉसिंग हो चुकी है जबकि 3.95 लाख टन की सीधी खपत एवं 0.06 लाख टन का निर्यात हुआ है। अत: प्लांटों, स्टॉकिस्टों तथा किसानों के पास पहली जुलाई 2024 को 36.32 लाख टन सोयाबीन का स्टॉक बचा हुआ था, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 46.15 लाख टन की तुलना में कम है।

सोपा के अनुसार चालू फसल सीजन 2023-24 के दौरान देश में 118.74 लाख टन सोयाबीन के उत्पादन का अनुमान है, जबकि नई फसल की आवकों के समय 24.07 लाख टन का बकाया स्टॉक था। अत: चालू फसल सीजन में सोयाबीन की कुल उपलब्धता 142.81 लाख टन की बैठेगी, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 149.26 लाख टन की तुलना में कम है।

कोई टिप्पणी नहीं: