नई दिल्ली। चालू तेल वर्ष 2023-24 के पहले आठ महीनों नवंबर 23 से जून 24 के दौरान देश में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 2 फीसदी घटकर 10,229,106 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में इनका आयात 10,483,120 टन का हुआ था।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जून 2024 में खाद्वय एवं अखाद्य तेलों का आयात 18 फीसदी बढ़कर 1,550,659 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल जून में इनका आयात 1,314,476 टन का ही हुआ था। जून 2024 के दौरान खाद्वय तेलों का आयात 1,527,481 टन का एवं अखाद्य तेलों का आयात 23,178 टन का हुआ है।
एसईए के अनुसार वित्त मंत्री 23 जुलाई को वर्ष 2024-25 के लिए केंद्रीय बजट पेश करेंगी। हमें विश्वास है कि इस वर्ष का केंद्रीय बजट कृषि पर केंद्रित होगा और तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने और खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता के साथ खाद्य तेलों पर राष्ट्रीय मिशन शुरू होगा, जिससे कि आयात पर हमारी निर्भरता कम होगी। इसी के अनुरूप, एसईए ने एक पूर्व बजट ज्ञापन तैयार किया है, जिसमें विशेष रूप से क्रूड और रिफाइंड तेलों के बीच शुल्क के अंतर को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी करने की मांग की गई है।
साथ ही ज्ञापन में किसानों को लाभकारी मूल्य प्राप्त करने में सहायता करने की पुरजोर वकालत की गई, क्रूड तेल के आयात शुल्क को 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी किया जाना चाहिए और रिफाइंड तेल के आयात शुल्क को धीरे-धीरे 35 फीसदी तक बढ़ाया जाना चाहिए ताकि घरेलू किसानों को लाभ मिल सके। देश में तिलहन उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए, ताकि अगले 10 वर्षों में हमारी आयात पर निर्भरता 15-20 फीसदी तक कम हो सके।
तेल वर्ष 2023-24 के पहले आठ महीनों नवंबर 23 से जून 24 के दौरान 1,381,818 टन रिफाइंड तेल (आरबीडी पामोलिन) का आयात हुआ है, जबकि इसके पिछले तेल वर्ष नवंबर 22 से जून 23 के दौरान 1,403,581 टन का आयात हुआ था, जोकि 2 फीसदी कम है। नवंबर 22 से जून 23 के दौरान 8,963,296 टन क्रूड तेल का आयात किया गया था, जबकि तेल वर्ष 2023-24 के पहले आठ महीनों में 8,713,347 टन क्रूड तेल का आयात हुआ है, जोकि 3 फीसदी कम है।
मई के मुकाबले जून में आयातित खाद्वय तेलों की कीमतों में तेजी का रुख रहा। जून में भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पामोलिन का भाव बढ़कर 924 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि मई में इसका दाम 911 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पाम तेल का दाम जून में बढ़कर 954 डॉलर प्रति टन हो गया, जबकि मई में इसका भाव 951 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सोयाबीन तेल का भाव जून में बढ़कर भारतीय बंदरगाह पर 1,049 डॉलर प्रति टन का हो गया, जबकि मई में इसका भाव 1,000 डॉलर प्रति टन था। क्रूड सनफ्लावर तेल का भाव भारतीय बंदरगाह पर मई के 987 डॉलर से बढ़कर जून में 1,065 डॉलर प्रति टन हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें