कुल पेज दृश्य

2106766

22 फ़रवरी 2024

दिसंबर में कैस्टर तेल का निर्यात बढ़ा

नई दिल्ली। दिसंबर में कैस्टर तेल का निर्यात बढ़कर 40,233 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल दिसंबर में इसका निर्यात केवल 38,147 टन का ही हुआ था।


साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार वर्ष 2023 में देश से कैस्टर तेल का निर्यात बढ़कर 618,424 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 582,399 टन का ही हुआ था।

मूल्य के हिसाब से वर्ष 2023 में देश से कैस्टर तेल का निर्यात 8,056.16 करोड़ रुपये का हुआ है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 8,506.77 करोड़ रुपये का ही हुआ था।

बसंत पंचमी के कारण गुजरात की कई मंडियां बंद होने के कारण उत्पादक मंडियों में कैस्टर सीड की दैनिक आवकों में कमी दर्ज की गई। व्यापारी के अनुसार गुजरात की मंडियों में 12,000-15,000 बोरी (1 बोरी-35 किलो) तथा राजस्थान की मंडियों में 7000-8000 बोरी एवं और मिलों में सीधी आवक करीब 2,000 बोरी को मिलाकर 25,000 बोरियों के लगभग आवक हुई। गुजरात की मंडियों में कैस्टर सीड के दाम मजबूत होकर 1125-1150 रुपये प्रति 20 किलो हो गए। कैस्टर तेल के दाम कमर्शियल के राजकोट में तेज होकर 1,170  रुपये प्रति 10 किलो हो गए, जबकि एफएसजी के भाव 1,180 रुपये प्रति 10 किलो हो गए। 

कोई टिप्पणी नहीं: