कुल पेज दृश्य

01 फ़रवरी 2024

राजस्थान में 62.31 लाख टन सरसों एवं 23.44 लाख टन चने का उत्पादन अनुमान

नई दिल्ली। चालू रबी में राजस्थान में 62.31 लाख टन सरसों के उत्पादन का अनुमान है, जबकि इस दौरान राज्य में 23.44 लाख टन चना के उत्पादन का अनुमान है। राज्य में चालू रबी में सरसों की बुआई 37.51 लाख हेक्टेयर में तथा चना की 19.72 लाख हेक्टेयर में हुई है।


राज्य के कृषि निदेशालय द्वारा जारी अग्रिम अनुमान के अनुसार राज्य में चालू रबी में 27.85 लाख हेक्टेयर में गेहूं की बुआई हुई है तथा राज्य में 104.15 लाख टन गेहूं का उत्पादन होने का अनुमान है।

जौ की बुआई चालू रबी में राज्य में 4.06 लाख हेक्टेयर में हुई है तथा राज्य में 14.30 लाख टन का उत्पादन होने का अनुमान है।

तारामीरा की बुवाई चालू रबी में राज्य में 1.04 लाख हेक्टेयर में हुई है तथा राज्य में इस उत्पादन 66,384 टन होने का अनुमान है।

मसूर की बुआई चालू रबी में राज्य में 33,314 हेक्टेयर में हुई है तथा राज्य में 63,518 टन का उत्पादन होने का अनुमान है।

राज्य में चालू रबी में 14,845 टन मटर, 44,681 टन कैस्टर सीड और 13,584 टन असली के उत्पादन का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: