कुल पेज दृश्य

01 फ़रवरी 2024

चालू पेराई सीजन के साढ़े तीन महीनों में चीनी का उत्पादन 5.28 फीसदी घटा - इस्मा

नई दिल्ली। पहली अक्टूबर 2023 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन 2023-24 के पहले साढ़े तीन महीनों में 15 जनवरी 2024 तक देशभर में चीनी का उत्पादन 5.28 फीसदी घटकर 149.52 लाख टन का ही हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में इसका उत्पादन 157.87 लाख टन का हुआ था।


इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन, इस्मा के अनुसार हाल ही में मौसम फसल के अनुकूल रहा है, इसलिए चीनी के उत्पादन अनुमान में पहले की तुलना में सुधार आने की उम्मीद है।

इस्मा के अनुसार देशभर में 520 चीनी मिलों में चालू सीजन में पेराई चल रही है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 515 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी।

इस्मा के अनुसार महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन में 15 जनवरी 2024 तक चीनी का उत्पादन घटकर 50.73 लाख टन चीनी का ही हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 60.26 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था।

इस दौरान कर्नाटक में चीनी का उत्पादन घटकर 15 जनवरी तक 31.16 लाख टन का ही हुआ है, जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में उत्पादन 33.58 लाख टन का हुआ था।

हालांकि उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में 15 जनवरी तक चीनी का उत्पादन बढ़कर 45.73 लाख टन का हो चुका है, जबकि पिछले पेराई सीजन में राज्य में केवल 40.65 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था।

केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र एवं कर्नाटक में सूखे की आशंका से चीनी के उत्पादन अनुमान में गिरावट आने की आशंका को देखते हुए चालू पेराई सीजन 2023-24 अक्टूबर से सितंबर के दौरान 17 लाख टन चीनी के एथेनॉल में डायवर्जन की मंजूरी दी हुई है। हालांकि इस्मा का मानना है कि चीनी के पहले के उत्पादन अनुमान में पांच से दस फीसदी की बढ़ोतरी के अनुमान को देखते हुए 10 से 12 लाख टन चीनी के और डायवर्जन की मंजूरी दी जाए।  

कोई टिप्पणी नहीं: