कुल पेज दृश्य

27 फ़रवरी 2024

चालू फसल सीजन में 20.54 लाख टन कैस्टर सीड के उत्पादन का अनुमान - एसईए

नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2023-24 में देशभर के राज्यों में कैस्टर सीड का उत्पादन 20.54 लाख टन होने का अनुमान है।


साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए द्वारा अहमदाबाद में 22-23 फरवरी को आयोजित ग्लोबल कैस्टर कोन्फरन्स में चालू सीजन में देश में 20.54 लाख टन कैस्टर सीड के उत्पादन होने का अनुमान जारी किया है।

एसईए के अनुसार जनवरी में कैस्टर तेल का निर्यात घटकर 50,947 टन का ही हुआ है, जबकि पिछले साल जनवरी में इसका निर्यात 51,521 टन का हुआ था।

एसईए के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले दस महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान देश से कैस्टर तेल का निर्यात बढ़कर 502,618 टन का हुआ है, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात केवल 491,054 टन का ही हुआ था। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कैस्टर तेल का कुल निर्यात 606,376 टन का हुआ था।

व्यापारी के अनुसार गुजरात की मंडियों में शनिवार को कैस्टर सीड की आवक 32,000-35,000 बोरी (1 बोरी-35 किलो) तथा राजस्थान की मंडियों में 5,000-7,000 बोरी एवं और मिलों में सीधी आवक करीब 3,000 बोरी को मिलाकर कुल आवक करीब 42,000 से 45,000 बोरियों के लगभग हुई।

गुजरात की मंडियों में कैस्टर सीड के दाम मजबूत होकर 1135-1160 रुपये प्रति 20 किलो हो गए। कैस्टर तेल के दाम कमर्शियल के राजकोट में 1,185 रुपये प्रति 10 किलो पर स्थिर बने रहे, जबकि एफएसजी के भाव 1,195 रुपये प्रति 10 किलो के पूर्व स्तर पर स्थिर रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: