भारतीय निर्यातको ने पिछले सप्ताह ईरान से बासमती चावल के जो सौदे किये थे उन सौदों की
की शिप्मैन्ट कुछ भारतिय निर्यातक 20 से 22 जुलाई को ईरान को रवाना करेंगे
शिपमैन्ट के चलते भारतीय घरेलू बाजार मे आने बाले 15 दिन बहूत महात्यपूर्ण रह सकते हैं इस शिप्मैन्ट के चलते भारतीय घरेलू बाजार मे 1/2 दिन के अन्दर कुछ और नये बासमती खरिदार देखने को मिल सकते हैं
उधर सऊदि अरब से बासमती चावल की 1121 स्टीम और 1401 स्टीम के साथ साथ बासमती सेले मे भी हज के चलते अच्छी मॉग निकलने लगी है
जिसके चलते घरेलु बाजार मे पुसा सेला मे 3/4 दिनो मे करीब रू.300/400 कि तेजी़ देखने को मिली है|
हाला के जिन भारतीय बडे़ निर्यातकों के पास सौदों की मात्रा का चावल मौजुद है वह निर्यातक बाजार मे धीरे धीरे चावल परचेज़ कर के अपने सौदों का शिप्मैन्ट पूरा कर सकते हैं
और कुछ भारतीय निर्यातक चावल से खाली हैं बह निर्यातक केवल बाजार पर ही निरभर हैं
हो सकता है अगले कुछ दिनो मे कहीं बाजार मे अफरा तफरी का माहौल न बन जाऐ|भारतीय घरेलू बाजार मे पहले से ही चावल की कमी है ऐसे मे घरेलु चावल बाजार पर अभि कोई दवाब नहीं दिख रहा है
05 जुलाई 2022
बासमती चावल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें