कुल पेज दृश्य

2102209

05 जुलाई 2022

बासमती चावल

 भारतीय निर्यातको ने पिछले सप्ताह ईरान से बासमती चावल के जो सौदे किये थे उन सौदों की
की शिप्मैन्ट कुछ भारतिय निर्यातक 20 से 22 जुलाई को ईरान को रवाना करेंगे

शिपमैन्ट के चलते भारतीय घरेलू बाजार मे आने बाले 15 दिन बहूत महात्यपूर्ण रह सकते हैं इस शिप्मैन्ट के चलते भारतीय घरेलू बाजार मे 1/2 दिन के अन्दर कुछ और नये बासमती खरिदार देखने को मिल सकते हैं

उधर सऊदि अरब से बासमती चावल की  1121 स्टीम और 1401 स्टीम के साथ साथ बासमती सेले मे भी हज के चलते अच्छी मॉग निकलने लगी है
जिसके चलते घरेलु बाजार मे पुसा सेला मे 3/4 दिनो मे करीब रू.300/400 कि तेजी़ देखने को मिली है|

हाला के जिन भारतीय बडे़ निर्यातकों के पास सौदों की मात्रा का चावल मौजुद है वह निर्यातक बाजार मे धीरे धीरे चावल परचेज़ कर के अपने सौदों का शिप्मैन्ट पूरा कर सकते हैं

और कुछ भारतीय निर्यातक चावल से खाली हैं बह निर्यातक केवल बाजार पर ही निरभर हैं
हो सकता है अगले कुछ दिनो मे कहीं बाजार मे अफरा तफरी का माहौल न बन जाऐ|भारतीय घरेलू बाजार मे पहले से ही चावल की कमी है ऐसे मे घरेलु चावल बाजार पर अभि कोई दवाब नहीं दिख रहा है

कोई टिप्पणी नहीं: