कुल पेज दृश्य

26 जुलाई 2022

घरेलू बाज़ार की अच्छी मॉग से बासमती 1401 स्टीम ने छुआ 9000 का आंकड़ा

घरेलू बाज़ार मे अच्छी मॉग और मार्केट मे बासमती प्रजाती की 1401 स्टीम मे कमी के चलते 1401 स्टीम मे 9000 पर नया बाजार दिल्ली मे इसका कारोवार चल रहा है इसके साथ साथ 1121 और 1718 स्टीम मे भी अच्छी मॉग होने से 1121 स्टीम 9200/9300 और 1718 स्टीम भी 8800/8900 तक बोली जा रहा है 1401 स्टीम 9000 होने से 1121 अथवा 1718 स्टीम जैसी प्रजातियो मे विकबाल पीछे हटने लगा है क्यों कि बाज़ार मे सीमित मात्रा मे ही चावल शेष है|

उधर ईरान की शिप्मैन्ट और ऐडवॉस सौदों के चलते बासमती सेले की सभी प्रजातियों ने बाज़ार मे अपनी पकड़ बना रखी है 1121&1718 सफेद सेला 8500 के आस पास व्यापार करता नज़र अरहा है अथवा इसके गोल्डेन सेला मे भी ग्राहक अच्छी मजबूती से 9000/9100 तक खरीदारी करता नज़र अरहा है हाला की 1509 नई क्रॉप के सेले मे पकाई और न आने और कुछ भारतीय निर्यातकों की मॉग कमजो़र होने से पिछले दो दिन से करिब 200/300 रु.का मन्दा देखने को मिला है लेकिन पुरानी क्रॉप की सभी प्रजातियाँ मे मार्केट अच्छे तरीके से चल रही है

इस बार कुछ विशेष्गयों के अनुसार भारत मे बासमती चावल की पाईप लाईन खाली हो जाऐगी उधर स्पेन और ईटली में सूखा पड़ जाने से खरिफ फसलों की पैदावार काफी हद तक पिछले वर्ष की तुलना मे कम अॉकी जा रही है भारत मे बासमती चावल की पाईप लाईन खाली अथवा ईरान दूआरा काफी बड़ी मात्रा मे भारत से ऐडवॉस सौदो के चलते आने बाली 2022-2023 की फसल पर शुरू से ही मारा मारी पढ़ जाऐगी और बासमती धान की सभी प्रजातियाे मे भाव ऊऩचे खुलने के आसार हैं यूरोप जैसे देशों मे अलनीनो (सूखा) पड़ जाने से इस बार भी भारतीय बासमती चावल मे एक्सपोर्ट अच्छा रहने की उम्मीद  जताई जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं: