कुल पेज दृश्य

01 जुलाई 2022

अच्छी बारिश के बावजूद शुरूआती चरण में तेलंगाना में खरीफ फसलों की बुआई 9 फीसदी पिछड़ी

नई दिल्ली। अच्छी बारिश के बावजूद भी शुरूआती चरण में चालू खरीफ सीजन में तेलंगाना में 29 जून तक खरीफ फसलों की बुआई 9.41 फीसदी पिछे चल रही है। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार 29.62 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुआई ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 32.70 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।

निदेशालय के अनुसार चालू खरीफ में राज्य में दलहनी फसलों की बुआई अभी तक केवल 1.96 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 3.70 लाख हेक्टेयर से कम है। खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई चालू खरीफ में 1.66 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 3.05 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी।

कपास की बुआई चालू खरीफ में राज्य में 22.75 लाख हेक्टेयर ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई 24.88 लाख हेक्टयेर में हो चुकी थी। कपास की बुआई राज्य में औसतन 49.96 लाख हेक्टेयर में होती है।

खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुआई चालू खरीफ में राज्य में 1.88 लाख हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक 1.92 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी थी। तिलहनी फसलों की कुल बुआई चालू खरीफ में 1.91 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई है, जबकि पिछले साल इस सयम तक इनकी बुआई 1.98 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी।

धान, ज्वार, बाजरा एवं मक्का तथा रागी की बुआई चालू खरीफ में 79,012 हेक्टेयर में ही हुइर्द है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई 1.16 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। धान की रोपाई चालू सीजन में 46,778 हेक्टेयर में ही हुई है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी रोपाई 72,313 हेक्टेयर में हो चुकी थी।

जानकारों के अनुसार राज्य में खरीफ फसलों की बुआई शुरूआती चरण में पिछले चल रही है, लेकिन जून में राज्य में बारिश सामान्य की तुलना में 9 फीसदी ज्यादा हुई है, इसलिए आगामी दिनों में बुआई के कार्य में तेजी आयेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: