नई
दिल्ली। चालू फसल सीजन 2021-22 में देश में कपास का उत्पादन घटकर केवल
315.43 लाख गांठ, एक गांठ-170 किलो ही होने का अनुमान है, जोकि मार्च के
उत्पादन अनुमान 340.42 लाख गांठ से कम है। विदेशी बाजार में इलेक्ट्रानिक
ट्रेडिंग में मंगलवार को जहां कॉटन की कीमतों में गिरावट आई, वहीं घरेलू
हाजिर बाजार में भाव तेज हुए।
कपास उत्पादन और खपत संबंधी समिति
(सीओसीपीसी) की सोमवार को हुई बैठक के अनुसार देश के कई राज्यों में
प्रतिकूल मौसम एवं पिकं बावलर्म के कारण कपास के उत्पादन अनुमान में कमी आई
है।
मालूम हो कि सीओसीपीसी ने मार्च में अपनी पिछली बैठक में
340.42 लाख गांठ कॉटन के उत्पादन का अनुमान जारी किया था, जबकि पिछले साल
देश में 352.48 लाख गांठ कॉटन का उत्पादन हुआ था।
चालू फसल सीजन के
लिए, सीओसीपीसी ने 20 लाख गांठ कॉटन के आयात का अनुमान लगाया है, तथा 71.84
लाख गांठ के शुरुआती स्टॉक के साथ, कुल उपलब्धता 407.27 लाख गांठ होने का
अनुमान है।
समिति ने कपास की कुल खपत (घरेलू मांग 326 लाख गांठ और
निर्यात 40 लाख गांठ) को मिलाकर 366 लाख गांठ होने का अनुमान जारी किया है,
इस हिसाब से सितंबर 22 के अंत में कपास का बकाया स्टॉक केवल 41.27 लाख
गांठ ही बचने का अनुमान है।
समिति ने अपनी पिछली बैठक में कपास की
कुल उपलब्धता 430.46 लाख गांठ और कुल खपत (345 लाख गांठ घरेलू खपत और 40
लाख गांठ निर्यात) 385 लाख गांठ और सीजन के अंत में बकाया स्टॉक 45.46 लाख
गांठ रहने का अनुमान लगाया था।
फसल सीजन 2019-20 के दौरान सीजन के अंत में यानि की सितंबर आखिर में कॉटन का बकाया स्टॉक 120.79 लाख गांठ का था।
मंगलवार
को गुजरात में कॉटन की कीमतों में 1,000 रुपये प्रति कैंडी की तेजी दर्ज
की गई। शंकर 6 किस्म की 29एमएम कॉटन के भाव बढ़कर 1,02,000 से 1,03,000
रुपये प्रति कैंडी, एक कैंडी-356 किलो हो गए।
उधर विदेशी बाजार में
सोमवार को कॉटन की कीमतों में मिलाजुला रुख देखा गया। आईसीई कॉटन के जुलाई
वायदा अनुबंध में 48 प्वांइट की तेजी आकर भाव 142.75 सेंट पर बंद हुए,
जबकि दिसंबर वायदा अनुबंध में 80 प्वांइट का सुधार आकर भाव 125.98 सेंट हो
गए। मार्च-2023 वायदा अनुबंध में 94 प्वांइट की नरमी आकर भाव 121.78 सेंट
रह गए। हालांकि आज इलेक्ट्रानिक ट्रेडिंग में कॉटन वायदा की कीमतों में
गिरावट आई है।
26 मई 2022
चालू सीजन में 315.43 लाख गांठ कपास के उत्पादन का अनुमान, घरेलू बाजार में भाव बढ़े
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें