नई दिल्ली। भारतीय आयातकों की मांग बढ़ने से बुधवार को बर्मा के दाल बाजार में उड़द एफएक्यू के साथ ही एसक्यू की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।उड़द एफएक्यू और एसक्यू के कुल 100 कंटेनरों का भारतीय आयातकों ने कारोबार किया। भारत के लिए उड़द एफएक्यू और एसक्यू 2021 फसल का कारोबार क्रमशः 770-780 डॉलर प्रति टन और 900 डॉलर प्रति टन, एफओबी के आधार पर किया।इस बीच, भारतीय आयातक अरहर की खरीद नहीं कर रहे, हालांकि बर्मा के स्टॉकिस्ट भी अरहर का स्टॉक बेचना नहीं चाहते।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें