कुल पेज दृश्य

14 सितंबर 2021

केंद्र सरकार ने अरहर और उड़द के मुक्त आयात की अवधि जनवरी 22 तक बढ़ाई

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अरहर और उड़द के मुक्त आयात की अविध को दो महीने के लिए बढ़ा दिया है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अरहर और उड़द का मुक्त आयात 31 जनवरी 2022 तक किया जा सकेगा, तथा बिलिंग की तिथि 31 दिसंबर 2021 या उससे पहले की होनी चाहिए।

मालूम हो कि इससे पहले केंद्र सरकार ने आयातित दालों की सभी खेपों को 30 नवंबर 2021 को या उससे पहले, भारतीय बंदरगाह पर पहुंचने के साथ ही आयात के मालों की बिलिंग तिथि 31 अक्टूबर 2021 या उससे पहले की होनी की अनुमति दी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: