नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चालू खरीफ सीजन 2021-22 के दौरान दक्षिण भारत के राज्यों तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक से पीएसएस के तहत उड़द और मूंग की खरीद को मंजूरी दी है।
कृषि मंत्रालय ने आंध्रप्रदेश से पीएसएस स्कीम के तहत 1,315 टन मूंग और 5,930 टन उड़द की खरीद को मंजूरी दे दी है। इसी तरह से तमिलनाडु से चालू खरीफ विपणन में न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर 3,367 टन मूंग और 4,000 टन उड़द की खरीद को कृषि मंत्रालय ने मंजूरी दी। कर्नाटक से चालू खरीफ विपणन सीजन में एमएसपी पर 30,000 टन मूंग और 10,000 टन उड़द की खरीद की जायेगी। तेलंगाना से चालू खरीफ में 4,632 टन मूंग की खरीद एमएसपी पर पीएसएस स्कीम के तहत की जायेगी।
उड़द और मूंग की खरीद नेफेड राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ करेंगी, तथा किसानों को उड़द और मूंग बेचने के लिए राज्य सरकारों के पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन 2021-22 के लिए मूंग का एमएसपी 7,225 रुपये उड़द का एमएसपी 6,300 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
चालू खरीफ सीजन में उड़द के साथ ही मूंग की आवक हो रही है, लेकिन उत्पादक राज्यों में लगातार हो रही बारिश से इन फसलों की उत्पादकता के साथ ही क्वालिटी को भी नुकसान है। हालांकि नुकसान का सही आंकलन मौसम साफ होने के बाद ही लगेगा।
दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने के कारण दिल्ली में बर्मा उड़द एसक्यू पुरानी और नई के दाम 100-100 रुपये तेज होकर क्रमश: 8,225 रुपये और 8,300 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इसी तरह उड़द एफएक्यू के भाव में भी 75 रुपये की तेजी आकर भाव 7,200 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
24 सितंबर 2021
पीएसएस स्कीम के तहत केंद्र ने उड़द और मूंग की खरीद को दी मंजूरी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें