नई दिल्ली। उड़द की कीमतों में चालू सप्ताह में 200 से 300 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई, तथा दिल्ली में एफएक्यू उड़द के भाव बढ़कर 7,300 से 7,325 रुपये और एसक्यू के भाव 8,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।
उत्पादक राज्यों में खरीफ उड़द की कटाई शुरू हो चुकी है, लेकिन कई राज्यों में आगामी दिनों में मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की भविष्यवाणी जारी की है। ऐसे में उड़द की तेजी, मंदी काफी हद तक सितंबर महीने में होने वाली मानसूनी बारिश पर निर्भर करेगी।
मौसम विभाग, के अनुसार अगले सप्ताह में महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में तेजी बारिश होने की संभावना है, अत: ज्यादा बारिश हुई तो नई फसल की कटाई प्रभावित होगी, साथ ही क्वालिटी पर भी असर पड़ने का डर है। पिछले दिनों महाराष्ट्र में तेज बारिश से उड़द की फसल की कटाई प्रभावित हुई थी। व्यापारियों के अनुसार उत्पादक राज्यों में मौसम साफ रहा तो फिर अगले दस से पंद्रह दिनों में नई उड़द की आवक बढ़ जायेगी, जिससे मौजूदा कीमतों में मंदा आने का अनुमान है।
आगामी दिनों में बर्मा से उड़द का आयात बढ़ेगी, क्योंकि आयातित सौदे अच्छी मात्रा में हो चुके हैं, साथ ही आयातित उड़द के दाम भी चालू सप्ताह में तेज हुए हैं।
चालू खरीफ में उड़द की बुआई 37.93 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल के 37.84 लाख हेक्टेयर से थोड़ा ज्यादा ही है।
05 सितंबर 2021
उड़द की कीमतों में सुधार, तेजी-मंदी सितंबर की मानसूनी बारिश पर निर्भर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें