नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन 2021-22 में देश में खाद्यान्न का रिकार्ड 15.05 करोड़ टन का उत्पादन होने का अनुमान है हाांकि इस दौरान तिलहन के उत्पादन अनुमान में कमी आने की आशंका है।
कृषि मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी पहले अग्रिम उत्पादन अनुमान के अनुसार खरीफ की प्रमुख फसल धान का उत्पादन 107.04 मिलियन टन होने का अनुमान है, जोकि एक रिकार्ड है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस मौके पर कहा कि किसानों की अथक मेहनत, वैज्ञानिकों की कुशलता व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की किसान हितैषी नीतियों से देश में खाद्यान्न की बंपर पैदावार हो रही है।
मंत्रालय के अनुसार दालों का उत्पादन चालू खरीफ सीजन में 94.5 लाख टन होने का अनुमान है, जिसमें अरहर का उत्पादन 44.3 लाख टन होने का अनुमान कृषि मंत्रालय ने जारी किया है। इसके अलावा मक्का का उत्पादन 212.4 लाख टन होने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार फसल सीजन 2021-22 के खरीफ सीजन में तिलहनी फसलों का उत्पादन 10.04 फीसदी घटकर 233.89 लाख टन ही होने का अनुमान है, जबकि पिछले खरीफ सीजन के दौरान इनका उत्पादन 260 लाख टन का हुआ था।
खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन का उत्पादन चालू खरीफ सीजन में घटकर 127.20 लाख टन ही होने का अनुमान है, जोकि पिछले खरीफ सीजन के 128.97 लाख टन से कम है। जानकारों के अनुसार जून से जुलाई के दौरान उत्पादक राज्यों बारिश सामान्य से कम होने के साथ ही सितंबर में बारिश ज्यादा हुई है, जिस कारण इसका उत्पादन अनुमान मंत्रालय के अनुमान से कम रहने की आशंका है। मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ सीजन 2021-22 के दौरान मूंगफली का उत्पादन घटकर 82.54 लाख टन ही होने का अनुमान है, जोकि इसके पिछले साल के 85.56 लाख टन से कम है। इसी तरह से केस्टर सीड का उत्पादन चालू खरीफ में घटकर 15.98 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि पिछले साल इसका उत्पादन 16.51 लाख टन का हुआ था। तिल का उत्पादन चालू खरीफ सीजन में घटकर 6.72 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले खरीफ सीजन में इसका उत्पादन 8.11 लाख टन का हुआ था।
कपास का उत्पादन चालू खरीफ में 362.2 लाख गांठ, एक गांठ-170 किलो होने का अनुमान है।
21 सितंबर 2021
चालू खरीफ में खाद्यान्न का 15.05 करोड़ टन रिकार्ड उत्पादन अनुमान, तिलहन उत्पादन घटेगा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें