कुल पेज दृश्य

03 सितंबर 2021

मुंबई में कनाडा की मसूर के साथ ही चना एवं काबुली तेज, अरहर और उड़द स्थिर

नई दिल्ली। दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने  के कारण शुक्रवार को मुंबई में शुरूआती कारोबार में आयातित मसूर के साथ ही चना और काबुली चना के दाम तेज रहे जबकि अरहर के साथ उड़द के दाम स्थिर बने रहे।


दालों में त्यौहारी सीजन के कारण थोक के साथ ही खुदरा में मांग अच्छी बनी रह सकती है।

नीचे भाव में दाल मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से कनाडा की मसूर के भाव मुंद्रा, कांडला और हजीरा बंदरगाह पर 25-50 रुपये प्रति क्विंटल तेज हो गए। कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका में मसूर का उत्पादन अनुमान घटने की आशंका के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में मसूर के दाम तेज बने हुए हैं। कनाडा में मसूर का उत्पादन वर्ष 2021 के लिए 31 फीसदी और पांच साल के औसत उत्पादन से 25 फीसदी कम होने का अनुमान है। नेफेड ने निजी आयातकों से 10,000 टन आयातित मसूर की आपूर्ति के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए है। आपूर्ति के लिए आयातित मसूर की कीमतें 6,500 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक नहीं होनी चाहिए। बोलियां 3 सितंबर, 2021 को खोली जाएंगी तथा मसूर की डिलीवरी 15 सितंबर, 2021 तक पूरी हो जानी चाहिए।

स्थानीय मिलों की हाजिर मांग बढ़ने से मुंबई में रुस और सूडान के काबुली चना के भाव 50-100 रुपये तेज होकर क्रमश: 5,250 रुपये और 5,650 से 6,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। उधर सूडान में नए काबुली की आवक हो रही है, लेकिन काबुली चना पर 40 फीसदी आयात शुल्क होने के कारण आयात पड़ते नहीं लग रहे हैं।

इसी तरह तंजानिया चना के भाव में मुंबई में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 5,200 से 5,400 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। हालांकि नेफेड के साथ ही एफसीआई लगातार केंद्रीय पूल से चना की बिकवाली कर रही है। आगे के व्यापार में, तंजानिया चना की कीमत सितंबर-अक्टूबर शिपमेंट की 5,625 रुपये प्रति क्विंटल रही।

घरेलू दाल मिलों की सीमित मांग से बर्मा उड़द एफएक्यू नई और पुरानी की कीमतें क्रमशः 7,100 रुपये और 7,000 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। कई राज्यों में खरीफ उड़द की कटाई चल रही है, जबकि हाल ही में हो रही बारिश से फसल प्रभावित होने का डर है। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बुवाई के शुरुआती दौर में ही कम बारिश के कारण उड़द की फसल को नुकसान पहुंचा है।

बर्मा की लेमन अरहर नई के साथ ही पुरानी की कीमत क्रमश: 6,550 रुपये और 6,450 रुपये पर स्थिर बनी रही। अरुषा अरहर के साथ ही मोजाम्बिक लाईन की अरहर के भाव भी क्रमश: 6,450 रुपये और 6,350 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। इसी तरह सूडान की अरहर के भाव भी 6,750 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए।

कोई टिप्पणी नहीं: