नई दिल्ली। अगस्त में डीओसी के निर्यात में चार फीसदी की कमी आई है, लेकिन चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान इसके निर्यात में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एसईए के अनुसार अगस्त के दौरान डीओसी का निर्यात 4 फीसदी घटकर 164,831 टन का हुआ है, जबकि पिछले साल अगस्त में इसका निर्यात 171,515 टन का हुआ था। चालू वित्त वर्ष 2021-22 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान डीओसी का निर्यात 8 फीसदी बढ़कर 1,091,664 टन का हुआ है, जबकि वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 1,013,178 टन का हुआ था।
पोल्ट्री फीड ब्रीडर्स एसोसिएशन की मांग को मानते हुए भारत सरकार ने जीएम सोया डीओसी के आयात की अनुमति दी थी, जिसके आयात की अवधि को केंद्र सरकार ने हाल ही में बढ़ाकर 31 जनवरी 2022 तक कर दिया है।
घरेलू बाजार में सोयाबीन की कीमतों में आई तेजी के कारण सोया डीओसी के भाव जुलाई की तुलना में अगस्त में तेज हुए। अगस्त में भारतीय बंदरगाह पर सोया डीओसी के भाव बढ़कर 1,133 डॉलर प्रति टन हो गए, जबकि जुलाई में इसके भाव 950 डॉलर प्रति टन थे। इस दौरान सरसों डीओसी के भाव जुलाई के 319 डॉलर प्रति टन से घटकर अगस्त में 315 डॉलर प्रति टन रह गए।
18 सितंबर 2021
अगस्त में डीओसी निर्यात 4 फीसदी घटा, चालू वित्त वर्ष के पांच महीनों में 8 फीसदी बढ़ा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें