कुल पेज दृश्य

02 सितंबर 2021

भारतीय आयातकों की मांग से बर्मा में उड़द के भाव लगातार तेज, अरहर में भी सुधार

नई दिल्ली। भारतीय आयातकों की मांग बढ़ने से गुरूवार को बर्मा के दाल बाजार में लगातार दूसरे दिन उड़द एफएक्यू के साथ ही एसक्यू की कीमतों में तेजी दर्ज की गई।

उड़द एफएक्यू और एसक्यू के कुल 70-80 कंटेनरों का भारतीय आयातकों ने कारोबार किया। भारत के लिए उड़द एफएक्यू और एसक्यू 2021 फसल का कारोबार क्रमशः 810 डॉलर प्रति टन और 950 डॉलर प्रति टन, एफओबी के आधार पर किया।

उड़द की कीमतों में आई तेजी, से बर्मा में अरहर लेमन और लिंकी की कीमतों में सुधार आया। हालांकि भारतीय आयातक अरहर की खरीद नहीं कर रहे, उधर बर्मा के स्टॉकिस्ट भी अरहर का स्टॉक बेचना नहीं चाहते।

बर्मा में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन को बढ़ाया हुआ है, जबकि पहले 22 अगस्त तक लॉकडाउन लगा हुआ था। बैंकिंग लेनदेन शुरू हो गया है, तथा बंदरगाह पर लोडिंग आदि का नियमित संचालन हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: