कुल पेज दृश्य

17 मार्च 2019

हरियाणा से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद का लक्ष्य कम, पंजाब से ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू रबी में रिकार्ड उत्पादन अनुमान के बावजूद हरियाणा से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद का लक्ष्य कम रखा गया है जबकि पंजाब से खरीद का लक्ष्य ज्यादा है।लक्ष्य कम होने से हरियाणा के गेहूं किसानों को गेहूं बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने पंजाब एमएसपी पर 130 लाख टन और हरियाणा से 85 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है।
एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पहली अप्रैल 2019 से शुरू होने वाले चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 में पंजाब से 130 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा गया है जबकि पिछले साल राज्य से 126.92 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। हरियाणा से चालू रबी में 85 लाख टन गेहूं की खरीद का ही लक्ष्य तय किया गया है जबकि पिछले साल राज्य से 87.84 लाख टन गेहूं की खरीद हुई थी। 
उन्होंने बताया कि रबी विपणन सीजन 2018-19 में एमएसपी पर 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद की गई थी। मध्य प्रदेश से पिछले रबी में 73.13 लाख टन, उत्तर प्रदेश से 15.32 लाख टन, उत्तराखंड से 1.10 लाख टन, गुजरात से 37 हजार टन, बिहार से 18 हजार टन, चंडीगढ़ से 14 हजार टन और हिमाचल प्रदेश से एक हजार टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हुई थी।
मध्य प्रदेश राज्य के गेहूं किसानों को 160 रुपये देगी बोनस
केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 के लिए गेहूं का एमएसपी 1,840 रुपये प्रति क्विंटल किय हुआ है जबकि पिछले रबी सीजन में 1,735 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद हुई थी। मध्य प्रदेश सरकार राज्य के गेहूं किसानों को 160 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देगी, अत: मध्य प्रदेश से गेहूं की खरीद 2,000 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर होगी।
चालू रबी में रिकार्ड उत्पादन का अनुमान
कृषि मंत्रालय के दूसरे अग्रिम अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2018-19 में गेहूं का रिकार्ड 991.2 लाख टन उत्पादन का अनुमान है जबकि पिछले साल 971.1 लाख टन का उत्पादन हुआ था। गेहूं की बुवाई चालू रबी सीजन में थोड़ी कम होकर 298.47 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल 299.84 लाख हेक्टेयर में बुवाई हुई थी। पंजाब में गेहूं की बुवाई चालू रबी में 35.02 और हरियाणा में 25.10 लाख हेक्टेयर में हुई है। सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में गेहूं की बुवाई 99.13 और मध्य प्रदेश में 59.11 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: