आर एस राणा
बंगलादेश
के साथ ही अन्य देशों की आयात मांग कम होने के कारण चालू वित्त वर्ष
2018-19 के पहले 10 महीनों अप्रैल से जनवरी के दौरान गैर-बासमती चावल के
निर्यात में 15.45 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 61.21 लाख टन का ही हुआ
है। इस दौरान बासमती चावल का निर्यात 2.62 फीसदी बढ़कर 33.65 लाख टन का
हुआ है।
एपीडा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पिछले वित्त वर्ष
में बंगलादेश ने गैर-बासमती चावल का आयात ज्यादा किया था, जबकि चालू वित्त
वर्ष में बंगलादेश के पास घरेलू स्टॉक ज्यादा है जिस कारण बंगलादेश की आयात
मांग कम रही है। उन्होंने बताया कि सामान्य गैर-बासमती चावल का निर्यात
सालाना 68 से 70 लाख टन का होता है अत: चालू वित्त वर्ष में भी मार्च के
आखिर तक करीब इतना निर्यात होने का अनुमान है।
मूल्य के हिसाब से गैर-बासमती का निर्यात 11.72 कम
वाणिज्य
एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2018-19 के अप्रैल से
जनवरी के दौरान गैर-बासमती चावल का निर्यात घटकर 61.21 लाख टन का ही हुआ है
जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017—18 की समान अवधि में इसका निर्यात 72.40 लाख
टन का हुआ था। मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से जनवरी के
दौरान गैर-बासमती चावल का निर्यात 16,971 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि
पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में 19,224 करोड़ रुपये मूल्य का
निर्यात हुआ था।
बासमती चावल का निर्यात 2.62 फीसदी ज्यादा
बासमती
चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष 2018-19 के पहले दस महीनों अप्रैल से
जनवरी के दौरान 2.62 फीसदी बढ़कर 33.65 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त
वर्ष 2017-18 की समान अवधि में इसका निर्यात 32.79 लाख टन का ही हुआ था।
मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष के पहले दस महीनों में बासमती चावल का
निर्यात 24,919 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की
समान अवधि में 21,319 करोड़ रुपये मूल्य का ही निर्यात हुआ था।
बीते वित्त वर्ष में रिकार्ड हुआ था गैर-बासमती चावल का निर्यात
मंत्रालय
के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में गैर-बासमती चावल का कुल निर्यात 22,927
करोड़ रुपये का रिकार्ड 86.33 लाख टन का हुआ है। बासमती चावल का निर्यात
पिछले वित्त वर्ष में 26,841 करोड़ रुपये का 40.51 लाख टन का हुआ था।
बासमती धान के भाव में सुधार की उम्मीद
बासमती
चावल की निर्यात फर्म खुरानिया एग्रो के प्रबंधक रामनिवास खुरानिया ने
बताया कि घरेलू बाजार में पूसा 1,121 बासमती चावल सेला का भाव 6,775 से
6,800 रुपये और पूसा 1,509 बासमती चावल सेला का भाव 6,500 रुपये प्रति
क्विंटल है। पूसा 1,121 बासमती धान का भाव घरेलू मंडियों 3,600 रुपये प्रति
क्विंटल है। उन्होंने बताया कि बासमती धान में चावल मिलों की मांग अच्छी
बनी हुई है जिससे घरेलू बाजार में इसके भाव में सुधार आने का अनुमान है।
चावल के रिकार्ड उत्पादन का अनुमान
कृषि
मंत्रालय के दूसरे आरभिक अनुमान के अनुसार चालू फसल सीजन 2018-19 में देश
में रिकार्ड 11.56 करोड़ टन चावल के उत्पादन का अनुमान है जबकि पिछले फसल
सीजन में 11.10 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें