कुल पेज दृश्य

28 मार्च 2019

अप्रैल में बेचने के लिए 18 लाख टन चीनी का कोटा जारी, चीनी मिलों को राहत

आर एस राणा
नई दिल्ली। सरकार ने अप्रैल में बेचने के लिए 18 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है जोकि मार्च के 24.50 लाख टन से 6.50 लाख टन कम है। मार्च का बचा हुआ कोटा बेचने के लिए भी राहत देते हुए इसकी समय अविध को बढ़ाकर 30 अप्रैल 2019 तक कर दिया है।
खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चीनी मिलों को राहत देने के लिए मार्च के कोटे की चीनी की बिक्री की अवधि को बढ़ाकर 30 अप्रैल 2019 कर दिया है। इससे मिलों पर चीनी बेचने का दबाव कम होगा। उन्होंने बताया कि अप्रैल में चीनी का कोट भी केवल 18 लाख टन का ही जारी किया गया है।
चीनी कारोबारी सुधीर भालोठिया ने बताया कि मंगलवार को दिल्ली में चीनी के भाव 3,300 से 3,350 रुपये और उत्तर प्रदेश में चीनी के भाव 3,100 से 3,150 रुपये प्रति क्विंटल (एक्स फैक्ट्री) रहे। महाराष्ट्र में चीनी के एक्स फैक्ट्री भाव 3,100 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मार्च के चीनी के कोटे बिक्री अवधि को बढ़ाने से चीनी की कीमतों में 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार आने का अनुमान है। 
इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार चालू पेराई सीजन 2018-19 (अक्टूबर से सितंबर) में पहली अक्टूबर 2018 से 15 मार्च 2019 तक चीनी का उत्पादन बढ़कर 273.47 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में 258.20 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। इस्मा के अनुसार चालू पेराई सीजन में कुल 307 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है जबकि पिछले पेराई सीजन में 325 लाख टन का उत्पादन हुआ था।....... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: