आर एस राणा
नई
दिल्ली। राजस्थान के कोटा संभाग से गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य
(एमएसपी) पर खरीद 15 मार्च से शुरू होगी, जबकि राज्य के अन्य जिलों की
मंडियों से पहली अप्रैल से खरीद की जायेगी। राज्य के खाद्य और नागरिक
आपूर्ति मंत्री रमेश चंद्र मीणा ने बताया कि गेहूं की एमएसपी पर खरीद के
लिए मंगलवार से पंजाीकरण शुरू कर दिया गया है।
केंद्र सरकार ने
चालू रबी विपणन सीजन 2019-20 के लिए गेहूं का एमएसपी 1,840 रुपये प्रति
क्विंटल तय किया हुआ है जबकि पिछले रबी में गेहूं का एमएसपी 1,735 रुपये
प्रति क्विंटल था।
पंजीकरण के लिए फोटो पहचान पत्र की जरुरत
उन्होंने
कहा कि किसान अपनी गेहूं की फसल को एमएसपी पर बेचने के लिए भारतीय खाद्य
निगम (एफसीआई) की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकते हैं। मीणा ने कहा कि कोटा
संभाग में 15 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू की जायेगी, जबकि यह प्रक्रिया एक
अप्रैल से राज्य के बाकी हिस्सों में शुरू होगी। किसान पंजीकरण के लिए
फोटो पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, किसान
क्रेडिट कार्ड और पासपोर्ट को फोटोकाफी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गेहूं उत्पादन अनुमान में कमी की आशंका
रबी
विपणन सीजन 2018-19 में राजस्थान से एमएसपी पर 15.32 लाख टन गेहूं की खरीद
की गई थी। राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार चालू रबी में गेहूं की बुवाई
घटकर 28,25,200 हेक्टेयर में ही हुई है जबकि 104,47,590 टन उत्पादन का
अनुमान है। पिछले साल रबी में राज्य में गेहूं की बुवाई 30,50235 हेक्टेयर
में हुई थी, तथा उत्पादन 112,08,087 टन का हुआ था। ................ आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें