कुल पेज दृश्य

17 जुलाई 2015

सरकार ने 5,000 टन उड़द आयात के लिए निविदा जारी की

दलहनों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने सितंबर से घरेलू आपूर्ति बढ़ाने के इरादे से म्यांमार और अन्य देशों से 5,000 टन उड़द आयात के लिए निविदा जारी की है। सरकारी उपक्रम एमएमटीसी ने 5,000 टन उड़द के आयात के लिए बोली आमंत्रित की है लेकिन बोली मूल्य के आधार पर आयात खेप की मात्रा बढ़ाई जाएगी। दलहनों के आयात के लिए एमएमटीसी द्वारा जारी की गई यह दूसरी निविदा है। इसने पहले ही 5,000 टन तुअर के आयात के लिए बोली आमंत्रित कर रखी है। दलहनों विशेषकर तुअर और उड़द की खुदरा कीमतें देश के अधिकतर भागों में 100 रुपये प्रति किलो से अधिक हो गई है जिसका कारण फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई से जून) के दौरान घरेलू उत्पादन में 20 लाख टन की गिरावट के बाद बाजार में इसकी कम आपूर्ति का होना है।

कोई टिप्पणी नहीं: